जी हां, हालांकि अभी इस बात की पूरी तसल्ली अरबाज खान प्रोडक्शन्स की तरफ से किया जाना बाकी है लेकिन खबरें यही हैं कि ‘शिवाय’ स्टार अजय देवगन की पत्नी काजोल देवनग दबंग-3 में नजर आ सकती हैं। यदि यह खबर सही है तो काजोल-सलमान के फैन्स के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है। बता दें काजोल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और कुछ कुछ होता है में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं। गौरतलब है कि काजोल हाल ही में रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी हैं। इससे पहले वह अजय से शादी के बाद मां बनने के बाद आमिर खान स्टारर फिल्म ‘फना’ में 2006 में नजर आ चुकी थीं।

VIDEO: Dear Zindagi Take 2: दूसरे टीज़र में शाहरुख के नाम का मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आई आलिया

[jwplayer kSwh6tlI]

अब जहां तक उनके सलमान खान के साथ दबंग के तीसरे सीक्वल में नजर आने का सवाल है तो देखना यह होगा कि अरबाज खान प्रोडक्शन्स की तरफ से इस बारे में कब तक पक्की खबर आती है। गौरतलब है कि काजोल के पति अजय देवगन निर्मित-निर्देशित-अभिनीत फिल्म शिवाय 28 अक्टूबर को इसी साल रिलीज होने जा रही है। काजोल इन दिनों अजय के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। प्रमोशन के दौरान एक अच्छी चीज यह हुई की। अजय के साथ अमेरिका गईं काजोल को उनका वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट मिल गया। अब तक ट्विटर के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़ी हुईं काजोल अब फेसबुक पर भी अपने फैन्स के लिए अवेलिबल हैं

READ ALSO: शाहिद कपूर ने ‘बाबा’ की सलाह के बाद साइन की संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’