Tere Bina Teaser: सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। सलमान ने कुछ देर पहले ‘तेरे बिना’ सॉन्ग का टीजर वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस गाने में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नजर आ रही हैं। इस टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही वजह है कि मिनटों में सलमान खान के सॉन्ग का टीजर वीडियो वायरल हो गया।

30 सेकंड का ये टीजर वीडियो काफी शानदार है। वीडियो की शुरुआत सलमान खान की धाकड़ एन्ट्री से होती है। सलमान घोड़े से एन्ट्री करते हैं। वहीं जैकलीन भी गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं। सलमान जैकलीन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कभी बाइक पर तो कभी पूल पर दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है।

गाने के बोल जिसे सलमान खान ने गाया हैं ‘तेरे बिना कहीं जिया लागे न’ काफी इमोशनल हैं। गाने के साथ सलमान खान ने उसके कैप्शन में लिखा, ‘जीवन उस विशेष व्यक्ति के बिना अधूरा है, जो जीवन के हर पल को रोशन करता है। उनके साथ हर कदम एक अवसर है और हर दिन एक नई शुरुआत है। देखिए मेरे आने वाले गाने ‘तेरे बीना’ का टीजर।’

बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने ‘प्यार करोना’ सॉन्ग रिलीज किया था जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला। इस गाने की अपार सफलता के बाद 12 मई को सलमान खान का नया गाना ‘तेरे बिना’ रिलीज होने वाला है। इस गाने को लेकर सलमान काफी उत्साहित हैं अभी कुछ दिनों पहले दिए इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा था, ‘ये गाना मेरे जेहन में थे। तो मैंने सोचा कि इस समय में गाने को रिलीज कर ही देते हैं।’

सलमान ने आगे कहा, ‘हमारी बिल्डिंग गैलेक्सी के अंदर एक हमारे बचपन का दोस्त रहता है, जिसका नाम अज्जू भाटिया है तो जब उन्होंने यह सॉन्ग मुझे सुनाया तो यह मुझे बहुत पसंद आया। यह गाना किसी फिल्म में फिट नहीं हो रहा था, यह इस तरह का सॉन्ग है तो मैंने सोचा कि इस गाने को यूट्यूब पर ही रिलीज कर देते हैं।’