सलमान खान (Salman khan) इन दिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi ka bhai Kisi ki jaan) को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन यानी की सोमवार को ही इसका ट्रेलर वीडियो जारी किया गया है। इसके ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनके साथ ‘तेरे नाम’ फेम निर्जरा उर्फ भूमिका चावला (Bhumika Chawla) भी नजर आईं। ऐसे में दोनों की जोड़ी को 20 सालों के बाद पर्दे पर साथ में देखा गया। उन्हें साथ में ‘तेरे नाम’ में 2003 में देखा गया था। इस दौरान भाईजान ने एक्ट्रेस से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि भूमिका शायद उनसे डरी रहती थीं।
सलमान खान ने बताया कि ‘तेरे नाम’ को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं और भूमिका चावला आज भी वैसे ही हैं। उन्हें लेकर एक किस्सा सुनाते हुए एक्टर कहते हैं कि ‘तेरे नाम’ में उन दोनों स्टार्स के बीच ज्यादा कुछ बातें नहीं होती थी। इनके बीच बस हाय, हैलो, ओके, पैकअप, खाना खा लिया और टेक केयर जैसी बातें ही होती थीं। ये सब हर दिन रिपीट होता था और यही सब चीजें आज 20 साल भी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट भी होता रहा है। क्योंकि उनके बीच सबकुछ आज भी वैसे ही है। वहीं, सलमान आगे कहते हैं कि ‘तेरे नाम’ में उनके कैरेक्टर को लेकर शायद भूमिका डर गई हैं। उन्हें लगा होगा कि ज्यादा बोल दिया तो पीछे ही पड़ जाएगा मारने के लिए। दोनों के बीच आज भी खास बॉन्डिंग है।
भूमिका चावला ने सलमान को बोला था भाई
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भूमिका चावला ने भी सलमान से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान का किस्सा सुनाया और कहा कि इवेंट में उन्होंने सलमान खान को भाई कहकर बुलाया था, जिससे सुनने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब वो ऐसा नहीं करने वाली हैं। इस बात को सुनते के साथ ही सलमान खान ने तुरंत कहा कि ‘अब ऐसा क्या बदल गया है?’ इनकी बातें सुनकर सभी हंस पड़े। हालांकि, भूमिका ने जवाब में भाईजान की जमकर तारीफ की। कहा अब वो काफी बदल गए हैं।
ईद पर रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। ये 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और पलक तिवारी समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।