Salman Khan- Aishwarya Rai: सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर के किस्सों से हर कोई वाकिफ है। सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप का अंत काफी बुरा था। ऐसे में सलमान खान ने एक बार ऐश्वर्या की एक फिल्म के लिए काफी कुछ उल्टा सीधा बोल दिया था। वो वक्त था जब ऐश्वर्या राय को संजय लीला भंसाली ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘गुजारिश’ में कास्ट किया था। ऐसे में सलमान खान संजय लीला भंसाली से काफी नाराज हो गए थे और फिल्म गुजारिश को लेकर काफी कुछ बोल गए थे।

सलमान खान ने एक फंक्शन के दौरान संजय लीला भंसाली, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था- ”गुजारिश’ देखने तो कोई कुत्ता भी नहीं गया।’ इसके बाद सलमान ने कहा था- ‘अरे उसमें तो मक्खी उड़ रही है, लेकिन कोई मच्छर भी नहीं गया देखने।’

तो वहीं एक इवेंट पर एक बच्ची ने सलमान से सवाल किया था कि इंडस्ट्री में बड़ा कैसे बनें। सलमान ने इस दौरान संजय लीला भंसाली के लिए कहा था- ‘जा कर उसको मिलो, वो तुम्हारे पे फिल्म बनाएगा, खुद खूब कमाएगा, लेकिन तुमको कुछ नहीं देगा।’

‘गुजारिश’ की रिलीज के वक्त ऐश्वया ने सलमान की इन बातों का कोई जवाब नहीं दिया था। लेकिन ऋतिक रोशन ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी। ऋतिक ने रिएक्ट करते हुए कहा था- ‘यह एक हीरो वाली बात नहीं हुई। किसी पर हंसना या किसी की फिल्म अच्छा नहीं कमा पाई बॉक्स ऑफिस पर इसकी खिल्ली उड़ाना सही नहीं है।’

ऋतिक ने आगे कहा था- ‘गुजारिश अपने आप में एक सुपर सक्सेसफुल फिल्म है। मेरी समझ में ऐसे लोग हीरो नहीं हो सकते। जब आप सुपर सक्सेसफुल होते हो तो आपको लविंग होना चाहिए।’ इस बारे में भंसाली ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था- ‘अगर आपका पुराना और सच्चा यार इतना इनसेंसेटिव हो सकता है तो मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता।’

हालांकि वक्त के साथ बाद में सब सेटल हो गया। ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन से हुई। तो वहीं धीरे-धीरे संजय और सलमान के रिश्ते भी सुधरे। खबरें हैं कि जल्द ही दोनों साथ में एक फिल्म कर सकते हैं। फिलहाल सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ आ रही है। फैन्स के लिए सलमान खान ईद के खास मौके पर ‘भारत’ ला रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी हैं। तो वहीं फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)