बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पिछले 37 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव सलमान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है। सलमान खान ने 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाया, लेकिन फैंस अब भी उनकी अगली फिल्म के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच उनके करियर से जुड़ा एक पुराना लेकिन बेहद खास किस्सा फिर चर्चा में आ गया है।
उन्होंने बहुत अलग-अलग किरदार निभाए हैं, मगर हाल ही में साल 2004 में आई ‘फिर मिलेंगे’ फिल्म में उनके किरदार को लेकर नई बात सामने आई है। दरअसल इस फिल्म में सलमान ने HIV पॉजिटिव आदमी का किरदार निभाया था और इस किरदार को निभाने वाले वो पहले एक्टर थे, जिन्होंने बिना नखरे किए इस रोल के लिए हां कर दिया था। जबकि बाकी एक्टर्स इस किरदार के बारे में सुनकर ही मना कर चुके थे।
फिल्म के निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया था कि 2004 में आई इस फिल्म में HIV पॉजिटिव व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने मना कर दिया था, लेकिन सलमान खान ने बिना झिझक इस रोल के लिए ‘हां’ कह दी। शैलेन्द्र सिंह ने बताया था कि सिनेमा समाज का आईना होता है और फिर मिलेंगे जैसी फिल्म उस दौर में बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण था, जब HIV/AIDS जैसे विषयों पर खुलकर बात नहीं होती थी। फिल्म में सलमान का किरदार न सिर्फ HIV से संक्रमित होता है, बल्कि अंत में उसकी मौत भी हो जाती है।
यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में धर्मेंद्र को दी जाएगी श्रद्धांजलि, खास होने वाला है नए साल वाला एपिसोड
सलमान ने लिया था रिस्क
शैलेन्द्र सिंह ने पोस्ट में बताया थी कि उस समय सलमान खान देश के सबसे बड़े यूथ आइकन थे। एक ऐसे सुपरस्टार को मनाना, जिसकी छवि एक्शन हीरो की थी, आसान नहीं था। “तब भी और आज भी सलमान खान सबसे बड़े यूथ आइकन हैं। सोचिए, ऐसे सुपरस्टार को AIDS पर फिल्म करने के लिए मनाना, जिसमें हीरो को HIV होता है और अंत में उसकी मौत हो जाती है। पूरी इंडस्ट्री ने मना कर दिया था, और उसी दिन मैंने सलमान खान को फोन किया।”
यह भी पढ़ें: Honeymoon se Hatya: नीले ड्रम के साथ रिलीज हुआ सौरभ हत्याकांड पर बनी फिल्म का पोस्टर, Zee5 पर होगी रिलीज
सिर्फ 1 रुपये ली थी फीस
इस खुलासे के साथ एक और चौंकाने वाली बात सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने फिर मिलेंगे में अपने इस किरदार के लिए महज 1 रुपये फीस ली थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि वह इस फिल्म को बिल्कुल मुफ्त में करना चाहते थे। हालांकि फिल्म के अंत में सलमान के किरदार की मौत से उनके फैंस खुश नहीं थे, लेकिन इस फिल्म ने HIV/AIDS को लेकर देशभर में एक मजबूत सामाजिक संदेश जरूर फैलाया।
