सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है, 29 अक्टूबर को ही पुलिस ने सलमान को धमकी देने वाले एक 20 साल के लड़के गिरफ्तार किया था और अब एक बार फिर मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है। शख्स ने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजकर सलमान से 2 करोड़ की फिरौती मांगी है।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार मुबई पुलिस के फोन पर एक मैसेज मिला, जिसमें 2 करोड़ की फिरौती मांगी है। मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमकी देने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
आपको बता दें कि सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और सलमान खान को भी चेतावनी दी थी। इसके बाद से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, लेकिन धमकियों का सिलसिला जारी है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को हाल ही में धमकी भरा कॉल आया और इसके बाद सलमान खान को भी दोबारा धमकी मिली। पुलिस ने जांच की तो धमकी देने वाला उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला 20 साल का युवक है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
‘सब्जीवाले ने भी दी थी धमकी
बता दें कि मुंबई पुलिस के पास बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिन बाद ही एक मैसेज आया है। जिसमें सलमान खान को लेकर लिखा था कि अगर वो लॉरेंस बिश्नोई से समझौता करना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपये दें। जब पुलिस मामले को लेकर अलर्ट हुई तो शख्स ने माफी भरा संदेश भेजा। उसने लिखा कि मैसेज गलती से चला गया था।
जब नंबर की जांच हुई तो वो शख्स झारखंड के जमशेदपुर का निकला। शख्स का नाम शेख हुसैन शेख मौसीन है, जो वहां सब्जी बेचता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
E