फिल्म दबंग (2010) से डेब्यू करने वाले डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में फिल्म की 15वीं एनिवर्सरी पर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खान फैमिली इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम चलाती है और कई कलाकारों के करियर सलमान खान ने बर्बाद कर दिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका और उनके भाई अनुराग कश्यप का करियर उनकी वजह से प्रभावित हुआ।
अभिनव का आरोप था, “सलमान खान बदले की भावना से काम करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं। उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं, बस सेलिब्रिटी स्टेटस का शौक है। वो काम पर आते हैं जैसे एहसान कर रहे हों। असल में, वो एक गुंडा हैं।”
अब सलमान खान का Bigg Boss 19 के मंच से एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इस तरह के आरोपों का जवाब देते दिख रहे हैं।
हालांकि उन्होंने अभिनव का नाम नहीं लिया मगर, वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने कहा: “मैंने कहां बनाया है किसी का करियर? करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला है। और करियर बर्बाद करने वाले लांछन भी लगाए हैं। पर डूबना-उठना मेरे हाथ में होता ही नहीं। कौन सा करियर खाया मैंने? अगर खाऊंगा तो अपना ही करियर खा लूंगा।”
दरअसल शहनाज गिल उन्हें शुक्रिया कह रही थीं और उनका कहना था कि सलमान खान की वजह से उनका करियर बना। जिसके जवाब में सलमान खान ने ये बात कही थी। शहनाज गिल ने कहा था, “सर, आपने इतने लोगों का करियर बनाया है। आपने मुझे भी बॉलीवुड में लॉन्च किया।”
पुरानी कॉन्ट्रोवर्सीज
• Vivek Oberoi clash: 2000 के दशक की शुरुआत में विवेक और सलमान का झगड़ा सुर्खियों में रहा। कहा गया कि इससे विवेक के करियर को नुकसान पहुंचा।
• Tere Naam row: अभिनव कश्यप का आरोप है कि 2003 में उन्हें और अनुराग कश्यप को तेरे नाम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने सलमान से छाती पर बाल बढ़ाने की बात कही थी। इसके बाद डायरेक्टर की कुर्सी दिवंगत सतीश कौशिक को सौंप दी गई।
यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू