इस स्वतंत्रता दिवस पर सलीम-सुलेमान की म्यूजिकल जोड़ी ने देशभक्ति पर एक गीत देश को समर्पित किया। इस गाने का नाम है “मेरा देश ही धरम है”। गाने के बारे में विचार कैसे आया इस पर बातचीत करते हुए सलीम ने एएनआई को बताया- कुछ ही दिनों पहले हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे जिन्होंने हमें यह राय दी कि देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस आ रहा है इसके जश्न के लिए आप कोई गाना क्यों नहीं बनाते। हमें यह विचार बहुत पसंद आया और हमने सोचा कि हम यह गाना 15 अगस्त को रिलीज करेंगे। वीडियो को सलीम-सुलेमान के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग सिर्फ यूट्यूब पर देख चुके हैं। वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा गया है कि हम इस 70वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना को यह गाना समर्पित करते हैं।

सलीम ने कहा- हम इस गाने को उन लोगों को समर्पित कर रहे हैं जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी जिंदगी इस देश पर न्यौछावर कर दी। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए सुलेमान और मैंने यह गाना बनाया है। संदीप श्रीवास्तव के द्वारा लिखे गए बोल भी बस इसी भावना को जाहिर करते हैं। सुलेमान ने कहा- आजादी को 70 साल पूरे हो चुके हैं। देश के लिए बहुत से गाने बनाए गए हैं लेकिन कोई भी गाना जवानों के लिए नहीं बनाया गया है। हम अपने जवानों की वजह से ही आजाद हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलीम-सुलेमान के इस गाने की प्रशंसा की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- शानदार म्यूजिक सलीम भाई और सुलेमान भाई आप इस वीडियो को जरिए एक बहुत अच्छा संदेश दे रहे हैं। 3 मिनट 24 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

इस वीडियो को आप यहां नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I