सलमान खान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इसमें दोनों स्टार राइटर्स के सिनेमा में दिए योगदान के साथ-साथ इनकी लाइफ के बारे में दिखाया गया है। ये एक डॉक्यूमेंट्री बायोग्राफिकल सीरीज है। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री के तीसरे एपिसोड में सलीम खान की दूसरी शादी की चर्चा की गई है। इसमें सलीम और हेलन की जर्नी के बारे में बताया गया है। सलीम ने दो शादियां की है। पहली सलमा खान, जो कि सलमान और अरबाज की मां हैं। दूसरी शादी चर्चित एक्ट्रेस हेलन से की है। ऐसे में सलीम ने उस दिन को याद किया है जब उन्होंने पहली बार दूसरी शादी के बारे में बच्चों को बताया।

डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ में सलीम खान ने उस बात का जिक्र किया है कि कैसे उन्होंने हेलन से प्यार और शादी की बात को बच्चों को बताया था। वो बताते हैं कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को बुलाकर पास बैठाया और उनसे कहा था कि वो सभी ये सब अभी नहीं समझेंगे, लेकिन जब वो बड़े हो जाएंगे तो उनके समझ आ जाएगा। सलीम ने बच्चों के सामने हेलन से प्यार की बात को कबूला था और कहा था कि उन्हें पता है कि वो (बच्चे) हेलन से उतना प्यार नहीं करेंगे जितना की अपनी मां (सलमा) से करते हैं। उन्होंने उस समय बच्चों के सामने एक गुजारिश की थी कि वो जैसे अपनी मां को सम्मान और प्यार देते हैं वैसे ही हेलन को भी दें।

हेलन ने बताया सलीम से कैसे हुई थी पहली मुलाकात

इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री में हेलन ने सलीम खान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि फिल्म ‘काबली खान’ की शूटिंग चल रही थी। इसमें सलीम खान विलेन के रोल में थे और वो हीरोइन थीं। उन्होंने कभी भी सलीम को विलेन के तौर पर इमेजिन नहीं किया था। एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उस समय शूटिंग के दौरान उनकी और सलीम की कभी बात नहीं हुई थी। हेलन मानती हैं कि सही मायने में वो सलीम से फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान मिली थीं।

‘डॉन’ के दौरान बढ़ी नजदीकियां

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ को साल 1978 में रिलीज किया गया था। इसके स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर थे। ऐसे में सलीम खान डॉक्यूमेंट्री में हेलन से बढ़ी नजदीकियों को लेकर बताते हैं कि ‘डॉन’ के दौरान अक्सर एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर आ जाया करती थीं। दोनों साथ में ड्रिंक्स करते थे और बाद में वो चली जाती थीं। डॉक्यूमेंट्री में सलीम खान से सवाल किया गया था कि उन्हें हेलन से प्यार कब हुआ? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि प्यार अगर किया होगा तो पता लगेगा।

हेलन को लेकर क्या बोले अरबाज खान?

वहीं, ‘एंग्री यंग मैन’ में अरबाज खान भी सलीम खान की दूसरी वाइफ एक्ट्रेस हेलन को लेकर रिएक्शन देते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां सलमा खान ने कभी भी हेलन को लेकर बुरा नहीं कहा। वो आज भी उन्हें ‘हेलन आंटी’ ही कहते हैं। एक्टर का मानना है कि वो उस समय उनके लिए आंटी हुआ करती थीं। इतना ही नहीं अरबाज ने कहा कि वो भले ही हेलन को आंटी कहते हैं लेकिन प्यार और सम्मान अपनी मां के जैसे ही करते हैं।