तो सलमान खान पेपर लीक होने के बाद अपनी परीक्षा पास करने में कामयाब हो पाए थे। जी हां, अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस बात का खुलासा किया है। मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान अपने बेटों सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आए थे। इस शो में सलीम खान ने सलमान खान के बारे में एक खास बात शेयर की।

सलीम खान ने बताया कि ‘हमारे घर पर अक्सर एक आदमी आता था। इस शख्स का नाम गणेश था। गणेश के घर आते ही सभी लोग उसके आवाभगत में जुट जाते थे। मैंने देखा कि मेरे बेटे गणेश को चाय पिलाओ…गणेश को स्टूल देना बैठने के लिए…आदि बातें कर उन्हें इज्जत देते थे। मैंने कहा कौन हैं ये…मेरे घर में मुझसे ज्यादा इज्जत मिलती है इन्हें…मैंने कहा मुझे पता लगाना चाहिए कौन हैं ये? तो पता चला कि जब परीक्षा के पेपर लीक होते थे तो यह शख्स मेरे बच्चों को पेपर दिया करता था।’ इसके बाद सलमान खान ने बताया कि वो गणेश से पेपर लिया करते थे।

बता दें कि सलमान खान जल्दी ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। यह फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म कोरियन मूवी ‘An Ode To My Father’ से प्रेरित है। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और तब्बू जैसी मशहूर अभिनेत्रियां भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

जानकारी के मुताबिक साल 2019 में ईद के मौके पर यह फिल्म विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सलमान खान के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।