बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को एक बार फिर से धमकियां मिल रही हैं। मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन उनके परिवार की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सलमान के पिता सलीम खान ने बताया है कि उनका पूरा परिवार काफी परेशान है। सलमान खान को धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही है, जो काले हिरण का शिकार वाले मामले के बाद से उनके पीछे पड़ा है। सलीम खान की मानें तो सलमान ने कोई शिकार किया ही नहीं था।
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा कि सलमान खान ने किसी की हत्या नहीं की और न ही शिकार करने के लिए उनके पास को बंदूक है। सलीम खान का कहना है कि सलमान ने आजतक कॉकरोच नही मारा। उन्होंने कहा, “वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा, उसको नहीं है शौक जानवर मारने का। जानवरों से मोहब्बत करता है वो।”
सलीम खान के बयान के बाद बिश्नोई समाज का रिएक्शन
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने सलीम खान के इस बयान के बाद पूरे परिवार को झूठा बताया है। उसका कहना है कि सलीम खान झूठ बोल रहे हैं और उनका मतलब है कि पुलिस, वन विभाग, गवाह और कोर्ट सब झूठे हैं और सलमान खान, उनका परिवार सच्चा है। बूड़िया ने कहा कि पुलिस ने हिरण का अवशेष बरामद किया था, वहां से सलमान की बंदूक भी बरामद की थी और सलमान को जेल भी जाना पड़ा था। कोर्ट ने सभी सबूतों को देखते हुए सलमान खान को हिरण का शिकार करने का दोषी मानकर ही सलमान को सजा सुनाई थी।
सलीम ने बताया रंगदारी का मामला तो बिश्नोई समाज ने दिया जवाब
सलीम खान ने सलमान खान पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ये सारा मामला रंगदारी का है, जिसके लिए उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब इस पर भी देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि उनके समाज को सलमान का पैसा नहीं चाहिए और न ही लॉरेंस बिश्नोई के सलमान के पैसे की जरूरत है। उसने कहा, “सलीम खान के ऐसे बयान ने बिश्नोई समाज को आहत किया है, ये सलमान के परिवार का बिश्नोई समाज के लिए दूसरा अपराध है।”
सलीम ने कहा- आज ही निपटा लीजिए
एबीसी से बात करते हुए सलीम ने सवाल जवाब के सिलसिले के बीच कहा कि आज ही निपटा लीजिए, बाद में मौका मिले न मिले। जब उनसे पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं तो उन्होंने कहा, “लोगों ने कह रखा है, छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। हालांकि मुझे किसी बात का डर नहीं है, मैं कंफर्टेबल हूं।”
बता दें कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए सलमान खान बिग बॉस का वीकेंड का वार शूट करने करीब 60 गार्ड्स की सिक्योरिटी के बीच पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने दुबई से अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगवाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।