बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने अपनी लिखी हुई फिल्मों से हिंदी सिनेमा में धमाल मचाकर रख दिया था। उनकी लिखी हुई कई फिल्में ऐसी भी थीं, जिसने एक बॉलीवुड एक्टर को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है, जो कि उनकी लिखी हुई ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। लेकिन अमिताभ बच्चन की बात से एक बार सलीम-जावेद इस कदर नाराज हो गए थे कि उन्होंने दोबारा बिग बी संग काम न करने की कसम खा ली थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अमिताभ बच्चन से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद सलीम-जावेद ने किताब ‘रिटन बाय सलीम जावेद: द स्टोरी ऑफ हिंदी सिनेमाज ग्रेटेस्ट स्क्रीन राइटर’ में की थी। किताब में बताया गया था कि सलीम-जावेद ने अपनी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहा था, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से साफ इंकार कर दिया था।

किताब अनुसार, सलीम-जावेद ‘मिस्टर इंडिया’ की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ बच्चन के पास गए थे, लेकिन उन्हें यह आइडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। क्योंकि फिल्म में मुख्य किरदार को ज्यादातर वक्त अदृश्य रहना था। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया था। इसके अलावा सलीम-जावेद को महसूस हुआ था कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज भी करिश्मा दिखाएगी।

लेकिन अमिताभ बच्चन की सोच बिल्कुल इसके विपरीत थी। उनका कहना था कि उनके फैंस थिएटर में उन्हें परफॉर्म करता देखने के लिए आते हैं, न कि उनकी आवाज को सुनने के लिए। इस बात से आहत होकर सलीम-जावेद ने तय कर लिया था कि वह इस अपमान के बाद कभी भी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करेंगे। यह बात दोनों की जोड़ी में आई दरार का भी कारण मानी जाती है।

हालांकि ईटीसी को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने जावेद अख्तर से अलग होने की वजह साझा करते हुए कहा था, “जावेद इस जोड़ी का प्रयोग लीरिक्स लिखने के लिए भी करना चाहते थे। लेकिन मैं उस चीज में अपना नाम नहीं दे सकता था, जिसमें मुझे कोई रूचि नहीं थी। मैंने उनसे कहा था कि वह इस पार्टनरशिप को केवल स्क्रिप्ट राइटिंग तक ही रखें और लीरिक्स अपने नाम के आधार पर लिखें।”