सलीम खान ने कई हिट फिल्में और नाटक लिखे हैं। सलीम खान से ‘द कपिल शर्मा शो’ में पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी एक्टिंग में हाथ आजमाया था? इसके जवाब में सलीम खान ने एक किस्सा सुनाया था जिसमें डायरेक्टर उनसे एक सीन करने के लिए कहता है, बार-बार प्रैक्टिस के बाद भी उनका वो सीन शूट नहीं होता, लेकिन जब उनकी बारी आती है तो उनसे ऐसी एक्टिंग हो ही नहीं पाता। इसके बाद फिर उन्होंने एक्टिंग से मुंह फेर लिया और कलम को ही अपनी ताकत बना लिया।

जब सलमान की सिफारिश लेकर आए डायरेक्टर: सलीम खान ने म्यूजिक कंपनी ‘शेमारू’ के साथ बातचीत में एक और मजेदार किस्सा सुनाया है। सलीम खान कहते हैं, ‘मैं अक्सर लोगों की अच्छी चीजें नोट करता हूं। मैं इन चीजों पर अमल करने का प्रयास भी करता हूं। एक डायरेक्टर ने बिना मुझे बताए फिल्म से निकाल दिया। उसने मुझे बताया भी नहीं, लेकिन मुझे बताए बिना ही किसी अन्य को कास्ट कर लिया। कई समय बाद वो सलमान के लिए मेरे पास आया।’

सलीम खान आगे बताते हैं, ‘वो सलमान खान से गेस्ट रोल करवाना चाहते थे। उनका कहना था कि अगर सलमान गेस्ट रोल कर देगा तो फिल्म अच्छी बिक जाएगी और थोड़ा मेरा काम भी ठीक हो जाएगा। मैंने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा ठीक है सलमान कर देगा। मैंने सलमान से कहकर उसकी फिल्म में गेस्ट रोल करवा भी दिया। मैंने सलमान से कहा कि कर देना जाकर और उसने कर भी दिया।’ सलीम खान कई मौकों पर सलमान खान की तारीफ भी कर चुके हैं।

राधे पर क्या बोले सलीम खान: हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड भाई’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया था। हालांकि क्रिटिक्स फिल्म की स्टोरी और सलमान की एक्टिंग पर सवाल उठा रहे थे। इसके जवाब में सलीम खान से साफ कहा था, ‘राधे बिल्कुल अच्छी फिल्‍म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें। आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए। जो सिनेमा खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए।’