वहीदा रहमान, हेलेन और आशा पारेख अपने जमाने की दिग्गज अदाकाराएं और डांसर्स रह चुकी हैं। इन तीनों एक्ट्रेस की तिकड़ी और इनके किस्से बड़े मजेदार हैं। आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन अकसर साथ में टाइम स्पेंड करतीं और साथ घूमती फिरती रही हैं। ऐसे में एक बार तीनों इस्तांबुल पहुंच गई थीं। छुट्टियां मनाने पहुंची वहीदा रहमान, हेलेन और आशा पारेख के साथ इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उस घटना को याद कर वह आज भी हंसती हैं।
एक रिएलिटी शो पर पहुंचीं तीनों बेस्ट फ्रेंड्स और एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन ने मिलकर ये किस्सा सुनाया। डांस दीवाने के सेट पर वहीदा रहमान ने बताया था कि ‘हम तीनों (हेलेन, वहीदा रहमान और आशा पारेख) इस्तांबुल गई थीं। एक मॉल में हम घूमने गए। हमने एक दूसरे से कहा कि इस बीच कोई अलग हो जाए तो इस पॉइंट पर आकर मिलेंगे। मैं और आशा घूम रहे थे, पता चला कि हेलेन गायब हो गईं।’
उन्होंने आगे बताया- ‘अब मैं परेशान, हालांकि सब बराबर के समझदार थे। पर मैं अपने में सोच रही कि सलीम साहब को क्या जवाब दूंगी? दूसरी तरफ आखा खड़ी हंस रही थीं। मैंने कहा आशा तुम क्यों हंस रही हो? मेरी जान सूख रही है। तो आशा जी कहती हैं कि इसमें जान सूखने का क्या है? तो मैंने कहा कि कल के दिन सलीम साहब पूछेंगे तो मैं क्या कहूंगी? कि मेरी बीवी कहां चली गई?’
उन्होंने आगे कहा- ‘फिर घूम-घामकर जब हम बाहर गए तो मैडम सीड़ियों पर हमारा वेट कर रही थीं। तो हम इनके पास आए और पूछा कि तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? तो हेलेन कहतीं- अरे हमने डिसाइड किया था ना? तुम यहां क्यों नहीं आईं? तो मैंने कहा कि सारा मॉल ढूंढ-ढूंढ कर मेरे पैर दुख गए।’
बतातें चलें कि 50 से 60-70 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा में बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उन्हें साल 2013 में भारतीय फिल्म व्यक्तित्व के लिए शताब्दी पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी करियर में फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड और बतौर सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस दो फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं। उन्हें विभिन्न मीडिया आउटलेट्स द्वारा बॉलीवुड की “सबसे खूबसूरत” अभिनेत्री के रूप में उद्धृत किया गया है।