80 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्म लिखने वाले सलीम खान अपने मस्त मौला अंदाज और जिंदादिली के लिए भी जाने जाते हैं। सलीम खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक बार एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि जब एक बार वह लेट नाइट पार्टी से अपने घर लौटे तो दरवाजा खुलते ही बेहद डर गए थे और चीख पड़े थे। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनका घरेलू नौकर था। शो में उनके साथ तीनों बेटे, सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान भी मौजूद थे।
‘द कपिल शर्मा शो’ में सलीम खान ने अपने परिवार के साथ-साथ तमाम घरेलू नौकरों और कुक आदि का भी जिक्र किया था और उनसे जुड़े मजेदार किस्से साझा किये थे। सलीम खान ने बताया था कि एक बार उनके घर एक नया कुक आया। उसे 15 दिनों के लिए ट्रायल पर रखा गया ताकि चेक किया जा सके कि उसका खाना अच्छा है कि नहीं। पहले दिन जब उसने खाना बनाया तो नमक ज्यादा डाल दिय़ा। मैंने उसको बुलाया और कहा कि नमक बहुत ज्यादा है, तो उसने जवाब दिया- मैं नमक कुछ ज्यादा ही खाता हूं।’
इस बीच सलमान खान ने भी सलाम नाम के घरेलू नौकर का जिक्र करते हुए उससे जुड़ा किस्सा साझा किया था। अभिनेता ने कहा था कि सलाम को टेलीफोन उठाने का बहुत शौक था। किसी का भी फोन बजता तो सबसे पहले दौड़कर वही उठाता था। सलीम खान भी अपना अनुभव बताते हैं हुए कहते हैं कि- ‘मैंने अपनी जिंदगी में फोन उठान को लेकर कभी इतना पैशन नहीं देखा। मेरे सामने फोन रखा हो, मैं उठाऊं लेकिन इससे पहले वो जहां भी होता दौड़कर आता और फोन उठा लेता।’
उन्होंने आगे बताया था- ‘हमारे यहां एक फोन ड्रॉइंग रूम में लगा था और दूसरा मेरे बेड रूम में। कोई फोन आता तो दोनों जगह घंटी बजती थी। एक बार मैं नहा कर निकला तो फोन बजा। इधर मैंने फोन उठाया और उधर ड्रॉइंग रूम में उसने। मैंने फोन उठा कर कहा- सलाम, तो उसने कहा- वालेकुम सलाम। मैंने कहा फोन रख, तो वो बोला- मैं क्यों रखूं आपने किया है।’
सलीम खान ने आगे कहा था- ‘फिर मैं बेडरूम से बाहर आया और बोला फोन रख। तो वो सोच में पड़ गया कि ये भी फोन पर बोल रहा है फोन रख, ये भी बोल रहे हैं फोन रख। सलीम खान ने आगे बताया कि ‘रात को वो मुल्तानी मिट्टी का मास्क चेहरे पर लगाता था। अब मुझे नहीं पता ऐसा क्यों करता था। एक बार मैं रात को पार्टी से आया, रिलैक्स होकर मैंने बेल बजाई। जब दरवाजा खुला तो एक क्रैक फेस वाला व्यक्ति सामने खड़ा था, यह देखकर मैं डर गया और चीख पड़ा।’