Salaar Movie Review, Rating and Release Highlights: प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ रिलीज हो चुकी है और साउथ में फिल्म का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘बाहुबली’, ‘सालार’ के बाद प्रशांत नील की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली है। ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’, 21 दिसंबर को रिलीज हुई और अब दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं। Dunki , क्योंकि इस फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले भारत में शानदार कमाई कर डाली है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं। यहां पढ़ें फैंस के रिएक्शन…
Dunki Box Office Collection Day 1 Report LIVE: Check here
प्रभास कई लड़कियों का क्रश रहे हैं। अब सालार से उनकी फीमेल फैन्स की लाइन लंबी हो गई है। सोशल मीडिया पर लड़कियां प्रभास के लुक की तारीफ कर रही हैं और दूसरे पार्टी का इंतजार कर रही है।
जहां एक तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को कबाड़ बताया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा है कि ये फिल्म बर्दाश्त नहीं हो रही।
Just finished watching #SalaarCeaseFire ?? #TwoWordsReview…#Salaar : UNBEARABLE/GARBAGE
— IAMSRK (@iamsrk_jitendra) December 22, 2023
Rating: ⭐️
This movie is not 1 percent compared to Dunki.#DunkiReview #DunkiFirstDayFirstShow is 100 times bigger than #Salaar pic.twitter.com/HqZAXvWxkK
प्रभास स्टारर ‘सालार’ देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस का कहना है कि प्रभास ने एक बार फिर सबको खुश कर दिया।
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने फिल्म को 3.5 रेटिंग दी है।
Salaar Review – 3.5*/5 ⭐️⭐️⭐️ ½
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 22, 2023
Mental Mass Madness…
Decent 1st half with good interval plot.
Terrific last 40 mins in 2nd Half, makes this a complete mad cinematic experience….. Prabhas does a good job, Prithviraj Sukumaran too does well…..Two Action scenes are worth… pic.twitter.com/ZPl3A7vTFh
‘सालार’ को फैंस रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि उनकी इस फिल्म में प्रभास, बाहुबली का अवतार दिख रहा है।
किंग खान की फिल्म की दूसरे दिन भी तारीफ हो रही है। फैंस ने कहा है कि ये फिल्म मास्टरपीस है। यूजर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का सीन शेयर करते हुए इसे मास्टरपीस बताया है।
प्रभास स्टारर ‘सालार’ को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिव्यूज आ रहे हैं। एक यूजर के मुताबिक ये फिल्म एक्शन से भरपूर है और फैंस प्रभास को देखना पसंद करते हैं, इस फिल्म में उनका वो ही रूप देखने को मिला है।
सैकनिल्क के मुताबिक हैदराबाद में फिल्म अब तक 12.11 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म का क्रेस नॉर्थ से अधिक साउथ में देखने को मिल रहा है।
‘सालार’ को लेकर अलग अलग रिव्यूज सामने आ रहे हैं। कहीं लोग इसके लिए थिएटर्स में खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं तो कुछ इसे प्रभास की सबसे खराब फिल्म बता रहे हैं।
प्रभास की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनकी फिल्म ‘सालार’ के लिए देखने को मिल रहे क्रेज से पता लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर रहे हैं लेकिन सारे शो हाउसफुल दिखा रहा है।
‘सालार’ का कमाल दिखने लगा है। सोशल मीडिया पर जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे पता लगाया जा सकता है कि प्रशांत नील की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है। सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दे चुके हैं।
थिएटर्स में प्रभास स्टारर ‘सालार’ देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म खत्म होते ही दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई हैं।
#Dunki Received ovation after movie End#DunkiReview #SalaarReview #ShahRukhKhan pic.twitter.com/ozU7JwE2jQ
— Hardy Rathore ? (@Andrew_Tatwe) December 22, 2023
प्रभास के दीवाने साउथ ही नहीं नॉर्थ के दर्शक भी हैं। सिनेमाघरों में सुबह ही दर्शकों की भीड़ है। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। लेकिन कुछ का कहना है कि ये फिल्म ‘केजीएफ’ के आगे कुछ नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि वह न्यूयॉर्क में प्रभास स्टारर ‘सालार’ देख रहे हैं और 45 मिनट तक देखने के बाद भी उन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आ रही है। फिल्म की कहानी काफी स्लो है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे टॉर्चर बताया है।
Watching at #NewYorkCity
— Dil Se SRKian ? (@RnaMmn36452) December 21, 2023
45 minutes watched… still slow. Messy direction. Unorganized screenplay…
First 45 minutes— Torture ? ?
1/2 ? #SalaarTickets#SalaarReview#SalaarCeaseFire#Prabhas pic.twitter.com/3VTuHy1v7G
‘सालार’ में दर्शक प्रभास के लुक और उनके एक्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस को अपने स्टार का लुक दमदार लग रहा है और सोशल मीडिया पर वह वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Mass Avatar of #Prabhas ❤️??
— ?????_??? (@thala_followrr7) December 22, 2023
I think , This scene will be the talk of the Town??#Salaar #SalaarCeaseFire #Dunki #DunkiReview #SalaarReview
pic.twitter.com/UF8WJjVr5H
प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ को साउथ में खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म देखकर बाहर आए फैंस अपने रिव्यू दे रहे हैं।
All Positive Response Hit Kottam Anna
— Salaar (@thechandukamre) December 22, 2023
???????#Prabhas #Salaar #PrashanthNeel #SalaarCeaseFire #BlockbusterSalaar #SalaarReviewhttps://t.co/Px0TOnO6pg
सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘सालार’ को लेकर अपने रिएक्शन दिए हैं। फैंस को फिल्म का फाइट सीन खूब पसंद आ रहा है।
