Salaar Box Office Collection Day 2: साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) साल 2023 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर चर्चा में हैं। इसे सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज किया गया और मूवी ने पहले ही दिन कमाल कर दिया। इसने ओपनिंग डे पर इंडिया में 90 करोड़ का बिजनेस कर सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वहीं, पहले दिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 178.7 करोड़ रहा। अब इसके बाद फिल्म के दूसरे दिन के भी कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्म ने महज दो दिन में ही बंपर कमाई कर डाली है। इंडिया में 100 करोड़ के पार और 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है। चलिए बताते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन…

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के दूसरे दिन यानी कि शनिवार के बिजनेस के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव हो सकते हैं। लेकिन, दूसरे के कलेक्शन के बाद ‘सालार’ का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इसका कुल बिजनेस 145.70 करोड़ हो गया है। फिल्म ने सभी भाषाओं में पहले दिन 90.7 करोड़ इंडिया में कलेक्शन किया था।

वहीं, ‘सालार’ की सभी भाषाओं में कमाई की बात करें तो इसने तेलुगू में 66.75 करोड़, मलयालम 3.55 करोड़, तमिल 3.75 करोड़, कन्नड़ 0.9 करोड़ और हिंदी में 15.75 करोड़ का बिजनेस किया था।

300 करोड़ के करीब पहुंची ‘सालार’

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 178.7 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने ग्लोबली 112 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के करीब 295.7 करोड़ पहुंच गई है। इसकी कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘सालार’ भी प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इससे पहले उन्होंने ‘केजीएफ’ जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘सालार’ में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।