Salaar Box Office Collection Day 4: प्रभास स्टारर ‘सालार’ (Salaar: Part 1- Ceasefire) बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी। पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 100 करोड़ की कमाई की थी। अब चार दिन बीत जाने के बाद फिल्म ने कुल 255.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं बात इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो फिल्म ने 402 करोड़ कमा लिए हैं। जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
‘सालार’ हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन कुल 90.7 करोड़ का बिजनेस किया था। जिसमें से सबसे अधिक बिजनेस तेलुगू बेल्ट से हुआ। फिल्म ने तेलुगू में 66.75 करोड़, मलयालम में 3.55 करोड़, तमिल में 3.75 करोड़, कन्नड़ में 0.9 करोड़ और हिंदी में 15.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
दूसरे दिन फिल्म ने कुल 56.35 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें से तेलुगू में 34.25 करोड़, मलयालम में 1.75 करोड़, तमिल में 3.05 करोड़, कन्नड़ में 0.95 करोड़ और हिंदी में 16.35 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 62.05 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें से तेलुगू में 35 करोड़, मलयालम में 1.55 करोड़, तमिल में 3.2 करोड़, कन्नड़ में 1.2 करोड़ और हिंदी में 21.1 करोड़ का बिजनेस हुआ।
चौथे दिन भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा। फिल्म ने कुल 45.77 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें फिल्म ने तमिल बेल्ट से 27.01 करोड़ कमाये, मलयालम से 1.3 करोड़, तमिल से 2.1 करोड़, कन्नड़ से 0.86 करोड़, हिंदी से 14.5 करोड़ कमाये। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पांचवें दिन अब तक 0.67 करोड़ कमा चुकी है।