Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास स्टारर ‘सालार’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। फिल्म ने 12 दिनों में दुनियाभर में 427 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। वहीं बात अगर फिल्म के घरेलु कलेक्शन की करें तो ये फिल्म 396 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी और इसकी टक्कर शाहरुख खान की ‘डंकी’ से थी। इस फिल्म ने डंकी को काफी पीछे छोड़ दिया है।
‘सालार’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसका फर्स्ट डे का कलेक्शन 100 करोड़ के लगभग था। देखते ही देखते फिल्म ने चार दिनों के भीतर भारत में 255.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ के पार पहुंच गया था।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन Salaar ने पहले दिन 90.7 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ का बिजनेस कया था। तीसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन 62.05 करोड़ रहा, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवें दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़ कमाये। पहले हफ्ते फिल्म ने कुल 308 करोड़ का बिजनेस किया था।
आठवें दिन ‘सालार’ ने 9.62 करोड़ का बिजनेस किया, 9वें दिन 12.55 करोड़, 10वें दिन 15.1 करोड़, 11वें दिन 16.6 करोड़ और 12वें दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ कमाये। जिसके बाद भारत में ‘सालार’ का कुल कलेक्शन 369.37 करोड़ हो गया।
आपको बता दें कि प्रभास की ये तीसरी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उनकी पहली फिल्म ‘बाहुबली’ थी, जिसने दुनियाभर में 650 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद इसी फिल्म के सीक्वल ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में गर्दा उड़ाया था। फिल्म ने पूरे 1,788 करोड़ का बिजनेस किया था। अब Salaar उनकी तीसरी फिल्म है जिनसे ये आंकड़ा पार किया है।