नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं, ये तो कंफर्म है। इसके अलावा नए नाम इसके साथ जुड़ते जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि ‘कहानी घर घर की’ फेम साक्षी तंवर भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। इनके अलावा इंदिरा कृष्णा का भी नाम सामने आ रहा है।

बता दें कि पहले मां सीता, रावण और विभीषण के किरदार के लिए एक्टर्स के नाम सामने आए थे। जिसमें साई पल्लवी का नाम माता सीता के लिए सामने आया। मौनी रॉय का नाम भी सामने आया था। पहले उनका नाम सुपनखा के रोल के लिए सामने आ रहा था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये रोल उनकी जगह रकुल प्रीत सिंह निभाने वाली हैं।

सनी देओल का हनुमान के रोल के लिए सामने आया है। और साउथ सुपरस्टार यश का नाम विभीषण के लिए सामने आ रहा है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि साक्षी तंवर इसमें मंदोदरी का रोल प्ले करने वाली हैं और एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा, कौशल्या का रोल निभाएंगी। हालांकि इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है। इनके अलावा लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह के नाम को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी एक्टर्स फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में भाग ले रहे हैं।

कौशल्या के नाम की कैसे उड़ी खबर

बता दें कि एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा ने रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि वह ‘रामायण’ का हिस्सा हैं और कौशल्या का किरदार निभाने वाली हैं। इंदिरा ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”देखो कौन है? मेरे सबसे फेवरेट रणबीर कपूर। 2024 की शुक्रगुजार और खुश हूं। आखिरकार इनके साथ एक सेल्फी मिल गई।”