टीवी एक्टर राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है। बड़े अच्छे लगते हैं के बाद इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब इन दोनों की जोड़ी कर ले तू भी मोहब्बत वेब सीरिज में दिखाई देगी। इस वेब सीरिज का निर्माण एकता कपूर के नए बैनर एएलटी बालाजी द्वारा किया गया है। इस वेब सीरिज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और एक बार फिर राम और साक्षी की जबदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
राम कपूर इस वेब सीरिज में सेलेब्रिटी करण खन्ना के रोल में नजर आएंगे जिसकी अच्छी खासी फैन फालोइंग है। उन्हें शराब पीने की लत होगी और साक्षी एक थैरेपिस्ट के किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शुरूआत में वह दोनों एक दूसरे की बातों से सहमत नहीं होते हैं लेकिन बाद में वह अच्छे दोस्त बन जाते हैं। कर ले तू भी मोहब्बत वेब सीरिज में दर्शकों को बड़े अच्छे लगते हैं जैसी समानताएं दिखाई देगी लेकिन इसकी कहानी काफी अलग है। दोनों के बीच थोड़ी मजाक मस्ती भी दिखाई गई है।
ट्रेलर में कई मजेदार मॉमेन्ट दिखाए गए हैं। दोनों के बीच की कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले साक्षी ने एक लीडिंग से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों ने उन्हें पिछले शो में बहुत प्यार दिया। दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आई थी और एकता ने हमारी जोड़ी को इसलिए भी रिपीट किया क्योंकि उन्हें दर्शकों की बहुत रिक्वेस्ट आ रही थी कि वह दोनों की जोड़ी को फिर से साथ देखना चाहते हैं।
वहीं राम कपूर ने कहा कि हम दोनों के फैन्स बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। वह दोनों टेलीविजन से ज्यादा इस वेब सीरिज में बोल्डर, फ्रेश और यूथफुल नजर आएंगे। साक्षी को आखिरी बार दर्शकों ने फिल्म दंगल में देखा था। कर ले तू भी मोहब्बत के जरिए दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों की बीच आ रही है। उम्मीद की जा रही है दर्शक इन दोनों की जोड़ी को पहले जैसा ही प्यार देंगे।