टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। शो में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर गुजरते दिन के साथ शो में दिलचस्प मोड़ आते दिख रहे हैं। ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में जहां एक तरफ नफरत का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर हंसी के ठहाके भी लग रहे हैं।
शो को शुरू हुए 73 दिन हो गए हैं, और शुरुआत से अब तक जिस एक कंटेस्टेंट की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है वह ताजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) हैं। वह हर गुजरते दिन के साथ लोगों के दिलों में खास जगह बनाते जा रहे हैं। उनकी मासूमियत और नटखट अंदाज हर किसी के दिल को भा रहा है। लेकिन हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट ने उनके साथ कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद से साजिद खान सहित बाकि घर के सदस्य नेटिजंस के निशाने पर आ गए हैं।
साजिद खान ने अब्दु के साथ किया भद्दा मजाक
दरअसल हाल ही में निम्रत कौर अहलुवालिया का जन्मदिन था। निम्रत के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए अब्दु कुछ खास करना चाहते थे। इसलिए अब्दु शिव ठाकरे और साजिद खान से कहते हैं कि वह निम्रत के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। इस पर साजिद और उनकी मंडली पहले उन्हें जो आइडिया देते हैं। जिसे अब्दु ने करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद साजिद अब्दु को अपनी बॉडी पर निमृत के लिए खास मैसेज लिखने को कहते हैं। साजिद-शिव के ग्रुप ने अब्दू के कपड़े उतरवाकर उनकी फ्रंट बॉडी पर लिपस्टिक से लिखा हैप्पी बर्थडे निम्मी और बैक पर गंदा मैसेज लिखा। निम्रत अब्दु का मैसेज देखकर काफी खुश हो जाती हैं। दूसरी तरफ शिव, साजिद और अन्य सदस्यों को अब्दु की पीठ पर लिखे मैसेज को देखकर हंसते भी देखा जा सकता है, जिस पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है।
भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
साजिद खान की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया यूजर्स साजिद खान को खरी खोटी सुना रहे हैं। ऋतिक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘साजिद को शर्म आनी चाहिए, अब्दु को हिंदी समझ नहीं आती। इस तरह की कॉमेडी को हम पसंद नहीं करेंगे।’ वहीं रिचा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘यह गुंडागर्दी नहीं तो और क्या है? अब्दु रोज़िक के साथ ऐसा कर रहे हो जो ठीक से इसका अर्थ भी नहीं समझता। दुख की बात यह है कि पूरी मंडली इसका लुत्फ उठा रही थी मुझे लगता है कि सलमान खान को इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे अब्दु के लिए बुरा लग रहा है और मुझे साजिद पर बहुत गुस्सा आ रहा है। दुख की बात है कि साजिद ने सचमुच उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जैसा कि हिंदी फिल्मों में बौने लोगों के साथ किया जाता है।’