Box office collection: बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ और दक्षिण भारत की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिंहा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। एक तरफ जहां सैयारा 21 दिनों में ₹308 करोड़ तक पहुंच चुकी है, वहीं महावतार नरसिंहा ने महज़ 14 दिनों में ₹118 करोड़ की कमाई कर ली है और अब ₹120 करोड़ के बहुत करीब है।

सैयारा: नई जोड़ी का बड़ा धमाका

अहान पांडे और अनीत पड्ढा की फिल्म सैयारा ने अपनी फ्रेश जोड़ी, इमोशनल कहानी और मधुर संगीत के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है। 21 दिनों में भारत में फिल्म की कमाई ₹308 करोड़ हो गई है। वहीं ग्लोबल कलेक्शन ₹500 करोड़ के पार हो चुका है। फिल्म अब बॉलीवुड की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में गिनी जा रही है।

हालांकि फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं, कहानी को कोरियन फिल्म ‘A Moment To Remember’ से प्रेरित बताया गया है।

ऐश्वर्या राय के सामने इस एक्ट्रेस को गले लगाने से सलमान खान ने कर दिया था इनकार, संजय लीला भंसाली को करनी पड़ी थी बात

महावतार नरसिंहा: 15 करोड़ की फिल्म, 120 करोड़ की कमाई

कन्नड़ फिल्म महावतार नरसिंहा महज ₹15 करोड़ की लागत से बनी थी मगर अब सुपरहिट माइथोलॉजिकल फिल्म के तौर पर उभर चुकी है। 14 दिन की घरेलू कमाई ₹118.05 करोड़ हो चुकी है। ग्लोबल कलेक्शन ₹150 करोड़ के करीब है। गुरुवार (6 अगस्त) की कमाई ₹5.25 करोड़ थी जबकि बुधवार (5 अगस्त) की कमाई ₹6 करोड़ रही।

सस्ती टिकट कीमतों और पब्लिक की माउथ-टू-माउथ पब्लिसिटी से फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है।

कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर दूसरी बार हुई फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

दोनों फिल्मों का मिलाजुला प्रभाव

जब बॉलीवुड में सैयारा का जलवा था, उसी दौरान महावतार नरसिंहा ने माइथोलॉजिकल दर्शकों का ध्यान खींचा। दोनों फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और साबित किया कि अच्छी कहानी हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर चलती है।