बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सायरा बानो ने फिल्म ‘जंगली’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इस फिल्म में वह एक्टर शम्मी कपूर के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं। यह फिल्म तो काफी हिट रही थी, लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान शम्मी कपूर एक्ट्रेस पर काफी ज्यादा भड़क गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने एक्ट्रेस को पूरे सेट के सामने ही डांट दिया था, जिससे वह काफी रोई भी थीं।
शम्मी कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद सायरा बानो ने एक्टर के निधन के बाद किया था। सायरा बानो ने अपने इंटरव्यू में बताया था, “मुझे याद है कि सुबोध जी ने मुझे एक शॉट बताया था, जिसे मुझे काफी अच्छे से करना था। लेकिन मैं उसे से नहीं कर पा रही थी। इसके अलावा वहां शूटिंग देखने के लिए लोगों की बड़ी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हो गई थी, जिससे मुझे और भी ज्यादा घबराहट हो रही थी।”
सायरा बानो ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “मेरी कई कोशिशों के बाद भी शॉट ठीक से शूट नहीं हो पा रहा था। ऐसे में शम्मी जी ने गुस्सा करते हुए मुझसे कहा, “अगर इतनी ही घबराहट हो रही है तो बुर्का मंगवा दें, उसे पहनकर एक्टिंग कर लेना। उनकी बातें सुनकर मैं रोने लगी थी। लेकिन उनके इन शब्दों ने मुझे ऊर्जा भर दी थी।”
सायरा बानो ने शम्मी कपूर से जुड़ा किस्सा बताते हुए आगे कहा “मैंने वह शॉट उसके बाद काफी अच्छे से किया। मैंने भी उनसे कह दिया था कि शम्मी जी मैं आपके साथ तब तक काम नहीं करूंगी, जब तक मैं एक्टिंग अच्छे से न सीख लूं।” बता दें कि इसके बाद सायरा बानो को शम्मी कपूर के साथ जो भी फिल्म मिलती थी, वह उसे करने से साफ इंकार कर देती थीं।
हालांकि साल 1975 में आई फिल्म ‘जमीर’ में सायरा बानो ने शम्मी कपूर के साथ काम किया था। लेकिन इस फिल्म में सायरा बानो ने अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी और शम्मी कपूर ने उनके पिता का किरदार अदा किया था।