सायरा बानो और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की शादी को 57 साल हो चुके हैं। इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी के खूबसूरत पल शेयर किए हैं। सायरा बानो ने एक वीडियो शेयर किया है, जो दिलीप कुमार और उनकी शादी का है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साहेब पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है।

वीडियो में सायरा और दिलीप कुमार के साथ-साथ राज कपूर, राज कुमार और देव आनंद जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आ रहरे हैं। कैप्शन में सायरा ने लिखा है, “आज 11 अक्टूबर को हमारी सालगिरह है। मैं विशेष रूप से उन शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं जिन्होंने सोच-समझकर हमेशा हम दोनों के लिए इस जादुई दिन की यादें मुझे भेजी हैं। दिलीप साहब और मैं… जब समय हमारे लिए आकाश में लाखों खुश चमकते सितारों के साथ रुका हुआ था। हम सब से उनकी शारीरिक अनुपस्थिति के ‘दो साल’ के बाद मैंने उनकी असलियत, उनके किस्सों, उनकी पसंद-नापसंद के बारे में आप सभी को लिखने और बताने का सहारा लिया है, जिसे मैं, उनकी 57 साल से पत्नी के रूप में जानती हूं। मैं उस सराहना पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करना चाहती हूं जो आप सभी मेरे प्रयासों के लिए दे रहे हैं।”

दिलीप संग लव स्टोरी को बताया सिंड्रेला की कहानी

सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग अपनी प्रेम कहानी को सिंड्रेला की कहानी बताया है। सायरा ने लिखा, “लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं दिलीप कुमार साहब…’शहंशाह” से शादी करना कैसा था और मैंने हमेशा उनसे कहा, ऐसा महसूस हुआ कि ‘बिना कड़ी मेहनत किए एक सिंहासन मिल गया हो। यह वास्तविक है सिंड्रेला की स्टोरी है। ऐसा हमेशा नहीं होता कि एक लड़की इतनी भाग्यशाली होती है कि उसकी शादी उसके सपनों के आदमी से हो। इसके बारे में बताना बहुत मुश्किल होगा… उनेके साथ मेरा जीवन। इसमें पन्ने-पन्ने लगेंगे। बल्कि एक किताब।” इसके अलावा सायरा बनो ने दिलीप कुमार की तारीफों के पुल बांधे।

उन्होंने कहा कि उनके पति एक महान इंसान थे, जिन्हें दुनियाभर का ज्ञान था। वो एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके साथ कोई परेशान महसूस नहीं कर सकता था। सायरा ने दिलीप कुमार को एक किताब बताया जिसे कोई पढ़ना शुरू करे तो कभी न रुके।

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्मों के अलावा दिलीप कुमार को उर्दू और फ़ारसी कविता, मानव विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय मामले, वनस्पति विज्ञान, खेल आदि विषयों में रुचि थी। यह उनका एक ऐसा पहलू है जो इतना रोमांचकारी रहा है और जिसने उन्हें एक जीवंत, रोमांचकारी व्यक्ति बना दिया।”

सायरा ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, “साहब न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी पीढ़ियों के लिए प्रतिष्ठित मार्गदर्शक प्रकाश रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में आगे कदम बढ़ाया है, जिसका उदाहरण उनकी दयालु उपस्थिति और व्यक्तित्व है। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं। अल्लाह उसे हमेशा अपने प्यार और स्थायी अनुग्रह में बनाए रखे। आमीन।”