अभिनेता वरूण धवन का कहना है कि बैडमिंंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल उनकी आने वाली 3डी डांस फिल्म ‘एबीसीडी2’ देखना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म देशभक्ति के विषय पर आधारित है।

28 साल के अभिनेता ने कहा कि उन्हें खुशी मिलेगी अगर साइना को फिल्म से ‘थोड़ी सी भी देशभक्ति’ का अनुभव होता है।
उन्होंंने यहां फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, ‘‘साइना नेहवाल ने हाल में मुझे मैसेज किया और कहा कि वह ‘एबीसीडी2’ देखने के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या इसमें (फिल्म) हमारे देश की कोई थीम है और मैंने कहा कि हां ऐसा है लेकिन हमने जानबूझकर ऐसा नहीं दिखाया है क्योंकि हम चाहते हैं कि आप खुद ही यह चीज ढूंढें।’’

वरूण ने कहा, ‘‘इस तरह की चीजों से मुझे महसूस होता है कि ‘यह उपयुक्त फिल्म है जो आने वाली है।’ अगर साइना नेहवाल जैसा कोई इंसान ‘एबीसीडी2’ जैसी फिल्म से थोड़ा सी भी देशभक्ति महसूस करे तो यह बहुत मायने रखेगा।’’

Also Read: श्रद्धा और वरूण की प्रतिभा के कायल हो गए हैं प्रभुदेवा 

‘एबीसीडी2’ में वरूण के साथ श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और लॉरेन गोटलिब मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।

फिल्म 2013 में आयी ‘एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस’ का सीक्वेल है।