कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के लवेबल कपल माने जाते हैं। दोनों की लव स्टोरी और नोक-झोंक फैंस को बहुत पसंद आती है। वह सोशल मीडिया पर अपने लुक से फ्रांस को खुश करना कभी नहीं भूलते। जहां बेबो हर वक्त कूल, क्लासी और स्टाइलिश लुक में नजर आतीं हैं।
वहीं, सैफ सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में लाइमलाइट लूट जाते हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) सोशल मीडिया पर नहीं हैं। वहीं पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ही उनकी और परिवार की तस्वीरें क्लिक कर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस बीच करीना कपूर ने पति सैफ की एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है।
तस्वीर लेने के लिए सैफ ने करीना को रोका
दरअसल हाल ही में करीना कपूर खान अपने पति के साथ सउदी अरब के जेद्दाह के लिए रवाना हुए हैं। जहां से करीना कपू ने फ्लाइट के अंदर सैफ की फोटो क्लिक की है, जिसे देखने से लग रहा है कि सैफ फोटो क्लिक करवाने के मूड में नहीं थे।

फोटो में देखा जा सकता है कि करीना, सैफ की तस्वीर क्लिक कर रही हैं और एक्टर अपने हाथ से अपने चेहर को कवर कर रहे हैं। करीना कपूर ने इस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि हस्बैंड- अपने इंस्टाग्राम के लिए मेरी पिक्चर्स लेना बंद करो। मैं-नहीं रुक सकती, नहीं रुकूंगी मैं।’इसके साथ ही करीना ने कैप्शन के आखिर में हार्ट इमोजी भी बनाई है।
करीना-सैफ इन फिल्मों में आएंगे नजर
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। इसके अलावा करीना सुजॉय घोष की फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ नजर आएंगी।