Saif Ali Khan Case Updates: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जब से हमला हुआ है, वह तभी से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है। वहीं, कुछ लोगों के मन में भी इसे लेकर कई सवाल आ रहे हैं। इसमें से एक यही है कि क्यों घायल होने के बाद एक्टर अपनी गाड़ी छोड़कर ऑटो से अस्पताल गए। उनके ड्राइवर और बाकी लोग कहां थे। ऐसे में अब इस बारे में तैमूर की एक्स नैनी और सैफ अली खान के घर पर काम कर चुकी नर्स ललिता डिसिल्वा ने बात की है।
क्यों गाड़ी से अस्पताल नहीं गए सैफ अली खान
जब ललिता डिसिल्वा से पूछा गया कि लोग हैरान थे कि सैफ बहुत घायल अवस्था में थे, जब वह अपनी बिल्डिंग से नीचे उतरे और वो ऑटो से क्यों गए। इसके जवाब में मीडिया से बात करते हुए तैमूर की एक्स नैनी ने कहा कि मिस्टर सैफ सर ने तो उन लोगों के लिए आवास उपलब्ध करवा रखे हैं पास में ही। तो क्या हो जाता है कि जब कोई काम ही नहीं रहता है, कहीं जाना नहीं है रात को, तो वो लोग उन्हें आराम करने भेज देते हैं।
Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान केस में बड़ा खुलासा, फिंगर प्रिंट को लेकर पुलिस ने खोले राज़
इसके आगे उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि अब जाओ। अब रात को काम नहीं है, जो होगा सुबह में होगा। अब चले जाओ और ऐसे में वो लोग निकल जाते हैं। वहां पर ऐसी कोई सुविधा नहीं है उस बिल्डिंग में की एक ड्राइवर वहां पर लगातार रह सके या वहां पर सो जाए। ऐसी कोई सुविधा नहीं है। फिर उनको उनके कमरे दिए गए हैं न, बाहर घर दिए गए हैं कि वो अपने परिवार के साथ वहां पर रह सकते हैं।
इसके साथ ही ललिता डिसिल्वा ने यह भी बताया कि सैफ और करीना भी गाड़ी ड्राइव कर लेते हैं, लेकिन उस मौके पर तो पता नहीं किसी के भी हाथ हड़बड़ा जाएंगे और सैफ सर तो ड्राइव करने की कंडीशन में ही नहीं थे। कैसे वो इतने जख्म लेकर ड्राइव कर पाते। बता दें कि 15 जनवरी की रात को लगभग 2:30 से 3 बजे के आसपास उनके बड़े इब्राहिम उन्हें ऑटो से लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
सैफ अली खान हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी, बंगाल की महिला को पुलिस ने क्यों किया अरेस्ट?
