सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में खेमे बाज़ी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच एक्टर सैफ अली खान ने उनकी मौत पर हो रहे इस बवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सैफ के मुताबिक सुशांत के जाने का लोग दुख कम और मुद्दा ज्यादा बना रहे हैं। छोटे नवाब सैफ के मुताबिक लोग सोशल मीडिया पर अच्छा बनने के लिए दिखावा ज्यादा कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये कैंपबाजी का शोर बंद करके कम से कम जाने वाले अभिनेता को थोड़ा सम्मान दिया जाना चाहिए।आने वाली फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत के को-स्टार रहे सैफ अली खान को उनके जाने का गहरा दुख पहुंचा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सैफ ने कहा, ‘सुशांत के बारे में बहुत ही दर्दनाक खबर है, बहुत बुरा हुआ।’ अक्सर कई मु्द्दों पर चुप रहने वाले सैफ ने सुशांत की मौत का मुद्दा बनाने वालों पर खुल कर नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा, ‘कई लोग हैं जो तुरंत कमेंट करने लगते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कई लोग सुशांत के साथ हुए हादसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर चाहे वो केयर दिखाने वाले हों या दिलचस्पी दिखाने वाले या राजनैतिक मुद्दा बनाने वाले। इस मामले पर बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर बकवास कर रहे हैं और ये शर्मिंदा करने वाला है।’
बकौल सैफ अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए दुखद हादसे के सम्मान में शायद एक दिन मौन रह लें या आत्मनिरीक्षण कर लें तो ज्यादा बेहतर होगा। बजाय मौका देखकर प्यार लुटाने के, प्यार भी ऐसे लोग लुटा रहे हैं जिन्होंने उनकी कभी परवाह ही नहीं करी और वो जो किसी की भी परवाह न करने के लिए मशहूर हैं।’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘यह काम ही ऐसा है कि यहां एक की जगह दूसरा लेने को तैयार है। इस तरह दिखावा करना कि आप परवाह करते है, बहुत बड़ा पाखंड है और मुझे लगता है कि यह मरे हुए व्यक्ति का अपमान करने की बराबर है। उस आत्मा का अपमान है, जो दुनिया से जा चुकी है।’
सैफ के अनुसार, उन्हें सुशांत के प्रति अचानक बॉलीवुड का प्यार पच नहीं पा रहा है। इंटरव्यू के दौरान वो कहते हैं, ‘हम लोग ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां लोग ट्विटर पर आपके लिए दस लाइन लिख देंगे। लेकिन रास्ते में आपको पीछे छोड़ देंगे। यहां तक कि न आपके पास आएंगे और न ही हाथ मिलाएंगे। बर्थडे पर तो आपको शुभकामनाओं के संदेश मिलेंगे। लेकिन रियल में आपको फोन भी नहीं करते है।’