सैफ अली खान इन दिनों साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगू फिल्म NTR 30 में काम कर रहे है। फिल्म को कोरातला शिव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को लेकर सैफ अली खान काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। पहले बार होगा कि वह किसी साउथ की फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर ने साउथ फिल्म में काम करने के अपने अनुभव और को-एक्टर जूनियर एनटीआर के बारे में खुलकर बात की।

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा,”मैं सुपर एक्साइटेड हूं, ये एक नया क्षेत्र है लेकिन मैं इससे परिचित हूं। ये लोग वास्तव में विनम्र और दयालु हैं। मैं इनके साथ अच्छा समय बिता रहा हूं।” इसके अलावा उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी बात की।

सैफ ने कहा,”ये बहुत ही अच्छा रोल है और जितनी मुझसे उम्मीद की गई है मैं उससे अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे डायरेक्टर कोरातला पॉजिटिव एनर्जी और बेहतरीन विजन के साथ एक पैशेनेट आर्टिस्ट हैं। उन्होंने मुझे तीन घंटे तक स्क्रिप्ट सुनाई और मैं खो गया था।”

जूनियर एनटीआर के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा,”ओह! एनटीआर बहुत ही फ्रेंडली और प्यारे और सुपर पैशेनेट हैं। मैं पैन इंडिया फिल्म बनाने की महत्वाकांक्षा की प्रशंसा करता हूं। हम क्षेत्र और भाषा के मामले में काम करने के आदी हैं। यह एनटीआर की रोमांचक योजना है।”

इसके अलावा सैफ फिल्म के टेक्नीशियन को लेकर भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा,”डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) रत्नावेलु हैं जिन्होंने रोबोट जैसी अद्भुत फिल्मों की शूटिंग की है। यह एक शानदार विजन है और फिल्म का पैमाना बहुत बड़ा है। मैं इसे एक बड़ी प्रशंसा के रूप में लेता हूं कि वे मेरी सेवाओं में रुचि रखते हैं। यहां होना पूरी तरह से मेरे लिए खुशी की बात है। फिंगर क्रॉस हैं, ये बेहद ही रॉकिंग होने वाला है।”