बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह ‘भूत पुलिस’ में अर्जुन कपूर के साथ नजर आए थे। फिल्म के प्रमोशन के लिए सैफ ‘The Kapil Sharma Show’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने घर से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि घर का कुछ भी सामान खराब होने पर किराएदार उन्हें फोन करते थे और इन सब चीजों से वो बहुत परेशान हो जाते थे।

कपिल शर्मा फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस से पूछते हैं, ‘मैंने सुना है जूहू में आपने प्रियंका चोपड़ा का बंग्ला किराए पर लिया है। प्रियंका का काम तो ठीक चल रहा है तो उन्होंने किराए पर क्यों दे दिया। ऐसा ही सैफ सर के साथ भी है।’ सैफ अली खान इस पर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ‘रजिस्ट्रार के यहां मैं गया था, लेकिन किराएदार के आने से पहले ही इंटरनेट पर वो खबर लीक हो गई।’

सैफ अली खान आगे बताते हैं, ‘घर किराए पर देना सच में बहुत बड़ी सिरदर्दी है। मैं भी छोटा सा मकान मालिक हूं। पुराने ख्याल हैं तो हमने फ्लैट में निवेश किया और अब उन्हें किराए पर दे दिया। फोन आते हैं कि एसी की ये समस्या है और ये लीक हो रहा है। मैं जब कहीं बैठा होता था तो इससे परेशान हो जाता था। मैं कहता था कि अब मुझे किसी मैनेजर को हायर करना पड़ेगा। पहले सब मैं खुद करता था, लेकिन इसके बाद मैंने मैनेजर को रख लिया था।’

पटौदी पैलेस में हुई थी शूटिंग: वेब सीरीज ‘तांडव’ में सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे। सबसे खास बात है कि इस सीरीज की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई थी। कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं, ‘आपको किराया ज्यादा आया या फीस ज्यादा मिली?’ सैफ कहते हैं, ‘मुझे दोनों ही ज्यादा मिली। लेकिन पटौदी पैलेस का सारा किराया मेरी मां शर्मिला टैगोर ले लेती हैं। मैं तो सिर्फ नाम का ही नवाब हूं।’

बता दें, भूत पुलिस की स्ट्रीमिंग 10 सितंबर 2021 से Disney+Hotstar शुरू हुई थी। इसमें लीड रोल में जावेद जाफरी, राज पाल यादव भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे।