बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। चाकू से हमले के बाद 5 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद जब सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर घर जाते दिखे तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। सैफ ब्लैक गॉगल के साथ वाइट शर्मा और ब्लू डेनिम जींस में अस्पताल से घर जाते दिखे। उन्हें देखकर कई लोगों ने टिप्पणी करनी शुरू कर दी, किसी ने इस घटना को दाल में काला कहा तो किसी ने कहा कि वो इतने फिट कैसे हैं। केआरके, संजय निरुपम, संजय राउत जैसे लोगों ने भी सैफ अली खान पर सवाल उठाए। अब पूजा भट्ट ने इस मामले में सैफ अली खान का सपोर्ट किया है।
पूजा भट्ट ने सैफ अली खान की हिम्मत और उनके मजबूत इरादे की तारीफ की और कहा कि लोगों को भी सैफ अली खान की तारीफ करनी चाहिए। पूजा ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ”चाकू से हमले की खबरें मीडिया में जिस तरह आईं उससे लोगों के दिमाग में सैफ अली खान की शारीरिक हालत को लेकर एक इमेज बन गई थी, वो इमेज सैफ अली खान के खुद के पैरों से बाहर निकलते हुए सीन से मैच नहीं कर रही।” दरअसल लोगों को लगा कि सैफ अली खान व्हील चेयर पर आएंगे और सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स की बाढ़ है।
पूजा भट्ट ने आगे कहा, ”लोग ये नहीं भूल रहे कि उन्होंने ही सैफ अली खान की घायल अवस्था में खुद चलकर अस्पताल जाने की तारीफ की थी? जो इंसान घायल और दर्दनाक स्थिति में खुद चलकर अस्पताल में खुद को भर्ती कराता है, निश्चित रूप से वो खुद चलकर अस्पताल से बाहर भी आएगा। हमें इसकी सराहना करनी चाहिए ना कि साजिश रचने वालों का सपोर्ट करना चाहिए।’
सैफ अली खान पर हुआ था चाकू से हमला
16 जनवरी को सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था। उनके घर एक घुसपैठिये ने सेंध लगाई और चाकू से हमला कर दिया। सैफ अली खान ने उससे हाथापाई की और उसने एक्टर पर चाकू से 6 बार हमला किया।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। यहां आप तस्वीरें देख सकते हैं।
