इस वक्त रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ सुर्खियों में हैं। फिल्म में रणबीर ने रणविजय का किरदार निभाया है। फिल्म का एक सीन जिसमें रणबीर कपूर खून से लथपथ शर्ट के बिना चलते हुए नजर आ रहे हैं, फैंस इस सीन को देखते ही पहचान गए। सैफ अली खान की इस प्रॉपर्टी पर इससे पहले भी कई बार शूट हो चुका है। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ से लेकर आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ में भी कई सीन इस प्रॉपर्टी में फिल्माये गए थे। जिस सीन में क्लीन शेव रणविजय फैमिली के साथ फोटो खिंचवाता है, वो सीन पटौदी पैलेस के लॉन में शूट किया गया है।

इस संपत्ति की कीमत सैकड़ों करोड़ में है। इस पैलेज को 1930 के दशक में सैफ के दादा, पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने बनवाया था। उनके बाद सैफ के पिता मंसूर अली खान ने इसका ख्याल रखा और जब उनका निधन हो गया था एक होटल को इस लीस पर दे दिया गया। एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि उन्हें कुछ भी विरासत में नहीं मिला, और पुश्तैनी संपत्ति को होटल चेन से वापस खरीदा। यहां तक जो घर उन्हें विरासत में मिलना चाहिए था, वो भी उन्होंने फिल्मों से पैसे कमाकर वापस लिया है।

सैफ ने कहा था, “आप अतीत के सहारे नहीं जी सकते। कम से कम हम अपने परिवार में तो ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वहां कुछ भी नहीं था। इतिहास है, संस्कृति है, खूबसूरत तस्वीरें हैं और हां कुछ जमीन। हमें एक अच्छा पालन-पोषण मिला है, लेकिन कुछ भी विरासत में नहीं मिला।”

ये बात उन्होंने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कही थी, लेकिन बाद में बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए सैफ ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने संपत्ति को वापस खरीदा था। लेकिन लीस चुकाकर प्रॉपर्टी को वापस लिया था।

आपको बता दें कि हर दूसरे महीने सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर या उनकी बहने सोहा अली खान और सबा अली खान सोशल मीडिया पर पटौदी पैलेस की तस्वीरें शेयर करती हैं। पटौदी परिवार अक्सर उस पैलेस में समय बिताना पसंद करता है।