बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस के कारण अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। तैमूर अली खान की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं। अपनी क्यूटनेस से इतर तैमूर अली खान अपने नाम को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनके नाम को लेकर आज तक करीना कपूर व सैफ अली खान ट्रोल्स का शिकार हो जाते हैं। एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब सैफ अली खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान का नाम बदलने तक का फैसला कर लिया था। हालांकि, करीना कपूर की एक बात ने सैफ अली खान को यह करने से रोक दिया था।

सैफ ने कर लिया था नाम बदलने का फैसला: सैफ अली खान ने इस बात का जिक्र दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि मैंने एक पल के लिए अपने बेटे का नाम बदलने का फैसला कर लिया था। लेकिन करीना कपूर इस फैसले के सख्त खिलाफ थीं। उन्होंने कहा, “मैंने एक पल के लिए सोचा कि मैं कुछ हफ्तों के लिए ही अपने बेटे का नाम बदल दूं। लेकिन करीना कपूर इस फैसले के सख्त खिलाफ थीं।”

करीना थीं फैसले के खिलाफ: सैफ अली खान ने इस बारे में आगे कहा, “करीना ने मुझसे कहा कि लोग आपके विचारों का सम्मान करते हैं, लेकिन आप खुद ही उनका सम्मान नहीं कर सकते हैं। इसपर मैंने कहा कि हां हो सकता है, लेकिन यह केवल लोगों के कारण नहीं है। मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा अनपॉप्युलर हो। हो सकता है कि जब वह एक या दो साल का हो जाए तो मैं इसका नाम बदल दूं।”

करीना का फूटा था लोगों पर गुस्सा: बता दें कि तैमूर अली खान के नाम को लेकर करीना कपूर ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में भी बातचीत की थी। उन्होंने कहा, “तैमूर के नाम को लेकर जो कुछ भी हुआ, वह बहुत ही भयानक था। यह बहुत ही खराब चीज थी, जिसे मैं शायद कभी नहीं भूलुंगी। इस बात ने मुझे एक मां होने के नाते और एक इंसान होने के नाते काफी डराकर रख दिया था। मैं अपने बच्चे का क्या नाम रखती हूं, उसे क्या बुलाती हूं, वह पूरी तरह से मेरा फैसला है, न कि किसी और का।”

सैफ अली खान ने बताया तैमूर का असली मतलब: सैफ अली खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान के नाम को लेकर ‘कॉफी विद करण’ में भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि इस नाम का मतलब होता है लोहा। उन्होंने कहा, “यह एक पारसी शब्द है, जिसका मतलब होता है लोहा। लेकिन लोगों का नाम को लेकर जो रिएक्शन था, वह बहुत ही अजीब था और लोग कहते हैं कि यह नाम उस राजा के आधार पर है जो कि बहुत ही निर्दयी था।”

तैमूर की जगह सैफ रखने वाले थे ये नाम: सैफ अली खान ने इस बारे में आगे कहा, “हालांकि, नाम उस राजा के आधार पर नहीं है, क्योंकि उसका नाम तिमूर था, जो कि एक तुर्किश शब्द है और मेरे बेटे का नाम तैमूर है। जाहिर सी बात है कि दोनों एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन मैंने अपने बच्चे का नाम किसी भी राजा के नाम के आधार पर नहीं रखा है। मुझे यह नाम पसंद था, बस खत्म।” बता दें कि सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने तैमूर अली खान का दूसरा नाम फैज रखने का निर्णय किया था, लेकिन करीना कपूर ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था।