Saif Ali Khan: ‘जवानी जानेमन’ स्टार सैफ अली खान अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित इस अपकमिंग फिल्म की प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने भी अपनी जिंदगी और रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ बातों को फैंस के साथ शेयर किया। एक इंटरव्यू में सैफ अली खान अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से डिवॉर्स को लेकर ओपन अप हुए। सैफ अली खान ने इस बीच ये भी बताया कि इस तरह से रिश्ता टूटने से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है।

सैफ ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि सारा अली खान और अब्राहिम अली खान से उनके रिश्ते कैसे हैं। सैफ ने बताया अमृता से डिवॉर्स के बाद से उनके दोनों बच्चों पर भी असर देखने को मिला। सैफ ने कहा- यह दुनिया की सबसे खराब, वर्स्ट चीज है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं आज भी महसूस करता हूं और विश करता हूं कि जो है उससे कुछ अलग भी हो सकता था। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस बारे में ओके हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगीं। मैं उस वक्त सिर्फ 20 साल का था। आज बहुत बदलाव हैं। आप चाहते हैं कि आपके पेरेंट्स हमेशा साथ रहें, जबकि वह भी दो अलग इंडिविज्वल होते हैं। तो ऐसे में आज हर कोई मॉर्डन रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘किसी भी बच्चे को उसके घर-परिवार और एक सहजता से अलग नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं, पेरेंट्स साथ नहीं होते या बहुत सारी शिकायतें होती हैं। लेकिन इस बीच एक स्टेबल घर और वातावरण बच्चों को मिलना जरूरी है।’

बता दें, सैफ अली खान अपने तीनों बच्चे सारा-इब्राहिम और तैमूर से बेहद प्यार करते हैं। दिवाली के मौके पर सारा और इब्राहिम करीना सैफ औऱ तैमूर के साथ एंजॉय करते नजर आए थे। सारा और सैफ की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। कॉफी विद करण शो में भी सारा और सैफ ने खुलासा किया था कि जब सैफ करीना कपूर से शादी करने जा रहे थे तो सारा काफी एक्साइटेड थीं क्योंकि करीना हमेशा से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं।