Saif Ali Khan and Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह अपनी प्रेम-कहानी के कारण बी-टाउन में सालों पहले सुर्खियां बटोर चुके हैं। सैफ और अमृता ने हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद एक-दूसरे से तलाक भी ले लिया था। अमृता संग रिश्ता टूटने के बाद सैफ अली खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। सैफ का कहना था कि अमृता उनकी मां और बहन के साथ गाली-गलौज किया करती थीं।
सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं और मेरी पत्नी के रास्ते अलग हो गए हैं। मैं अपनी पत्नी के स्पेस का सम्मान करता हूं। लेकिन मुझे लगातार याद दिलाया जाता है कि मैं कितना भयानक पति था, और मैं कितना भयानक पिता हूं।” सैफ ने आगे कहा था, ”मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो रहती है। जितनी बार भी मैं देखता हूं, मैं रोने-सा लगता हूं। मैं अपनी बेटी सारा को हर वक्त मिस करता है। मुझे अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं है।”
सैफ ने आगे कहा था, ”मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने थे, जोकि मैंने पहले ही दे दिए हैं। मैं बेटे के 18 साल के होने तक 1 लाख रुपए भी हर महीने दे रहा हूं। रोजा संग रिश्ते के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा था, मेरे पास पैसा नहीं है। मेरा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है। रोजा और मैं दो रूम के एक अपॉर्टमेंट में रहते हैं।” सैफ ने बताया था कि अमृता उन्हें हर वक्त नकारा कहा करती थीं। सैफ ने कहा था, ”लंबे वक्त के बाद मुझे लग रहा है कि मेरी सेल्फ-वर्थ वापस आई है, वरना मुझे हर वक्त नकारा होने का एहसास दिलाया जाता था। हर वक्त गालियां बेज्जती और टॉन्ट मेरी मां और बहन को सुनाए जाते थे। मैं इससे गुजर चुका हूं और दोबारा वो महसूस नहीं करना चाहता।”