15 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर से एक चौंकाने वाली खबर आई थी, मुंबई शहर बाबा सिद्दीकी की निर्मम हत्या के सदमे से उबर नहीं पाया था, उसी समय एक और झटका लगा- जब अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में उन्हें कई जगह चाकू से चोटें आईं, जिनमें गर्दन और पीठ भी शामिल थीं। सौभाग्य से कोई भी चोट जानलेवा नहीं थी, और अभिनेता जल्द ही ठीक हो गए।
अब, सैफ ने पहली बार विस्तार से बताया कि उस रात क्या हुआ था। ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो “टू मच” में उन्होंने कहा- “करीना (मेरी पत्नी) उस रात बाहर गई थीं, और मैं बच्चों (तैमूर और जेह) के साथ फिल्म देखकर आया था। हम करीब दो बजे सोने गए। करीना लौटीं तो थोड़ा बात हुई और फिर सो गए। तभी नौकरानी आई और बोली, ‘जेह बाबा के कमरे में कोई है। उसके हाथ में चाकू है और कह रहा है कि उसे पैसे चाहिए।’”
सैफ बोले, “मैंने यह सुना और तुरंत बिस्तर से उठा। जेह के कमरे में गया- अंधेरा था, और मैंने एक आदमी को देखा जो बिस्तर के ऊपर खड़ा था, हाथ में चाकू लिए।”
अक्षय कुमार ने पूछा, “क्या वो चाकू बच्चे की तरफ कर रहा था?” सैफ ने कहा, “वो इतना हिला रहा था कि जेह और नैनी दोनों को हल्की चोट लग गई।
मैंने सोचा, वो मुझसे छोटा है, यानी मैं संभाल सकता हूं। तो मैं उस पर झपटा और लड़ाई शुरू हो गई। वो पागल हो गया। उसके पास दो चाकू थे, और वो हर जगह वार करने लगा।
सैफ बोले, “मैंने ट्रेनिंग याद करने की कोशिश की और कुछ वार रोके। लेकिन फिर मेरी पीठ में ज़ोर से एक वार लगा। तब तक घर के बाकी लोग भी बाहर आ गए। गीता, हमारी नौकरानी, मदद के लिए आईं और उसने हमलावर को मुझसे अलग किया। वो मेरी जान बचाने वाली थी, क्योंकि तब तक मुझे कई जगह पर चोट लग चुकी थी। फिर हमने उसे एक कमरे में बंद कर दिया।”
फिर सैफ ने कहा, “मैंने डाइनिंग रूम में रखी तलवारें उठाईं, लेकिन तब तक बहुत थक चुका था क्योंकि काफी चोटें लगी थीं। मेरी रीढ़ की हड्डी पर भी कट लगा था।”
करीना ने कहा कि तुरंत अस्पताल चलो। तब तक हमलावर भाग चुका था।
सैफ अली खान ने बताया, “तैमूर ने मुझसे पूछा, ‘क्या आप मरने वाले हो?’ मैंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता, लेकिन पीठ में दर्द है।’ करीना बच्चों को लोलो (करिश्मा कपूर) के घर ले जाने वाली थी। हमने एक रिक्शा रोका। तब तैमूर बोला कि वो मेरे साथ आएगा। उसे देखकर मुझे शांति मिल रही थी।”
सैफ बोले, “जब मैं अस्पताल पहुंचा, स्टाफ आधा सोया हुआ था। मैंने कहा, ‘क्या स्ट्रेचर ला सकते हो?’ वो बोला, ‘व्हीलचेयर?’ मैंने कहा, ‘नहीं, स्ट्रेचर चाहिए।’
जब वो नहीं जागा, तो मैंने कहा, ‘मैं सैफ अली खान हूं और ये मेडिकल इमरजेंसी है।’ तब अफरा-तफरी मच गई।”
बाद में जब सैफ को अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया, तो लोगों ने पूछा कि इतनी चोटों के बाद वो चल कैसे रहे हैं। सैफ बोले, “जब सब खत्म हुआ, बहुत सलाहें आईं- बाहर कैसे जाना है, क्या बोलना है। मीडिया बहुत उत्सुक थी। घटना बहुत बुरी थी, पर मैं चल सकता था। टांके लग गए थे। चलना दर्दनाक था, पर संभव था, इसलिए व्हीलचेयर की ज़रूरत नहीं थी।”
ट्विंकल ने कहा कि उनकी मां शर्मिला टैगोर ने बताया था कि उन्होंने सैफ को व्हीलचेयर से जाने को कहा था। सैफ बोले, “मैं किसी को चिंता में नहीं डालना चाहता था।”