सैफ अली खान ने आज भले ही करीना कपूर से शादी कर ली हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को बिल्कुल अलग अंदाज में प्रपोज किया था। अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी हैं। इन सबकी परवाह किए बिना सैफ ने न सिर्फ अमृता को डेट करना शुरू किया बल्कि उनके साथ शादी भी की। हालांकि ये शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों का 2003 में तलाक हो गया था।

सैफ ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में अमृता के साथ डेट का किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि वह डेट के लिए अमृता के घर तक चले गए थे और यहां उन्होंने पहली बार KISS किया था। सैफ ने बताया था, ‘दोनों की मुलाकात राहुल रवैल की फिल्म के दौरान हुई थी। अब सैफ उस दौरान बिल्कुल नए थे और अमृता एक जानी-पहचानी एक्ट्रेस थीं तो राहुल ने एक फोटोशूट के लिए अमृता को सेट पर बुलाया। राहुल और अमृता पहले से ही अच्छे दोस्त थे।’

फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के ऊपर हाथ रखा था और तभी अमृता ने उन्हें अच्छी तरह से नोटिस किया था। फोटोशूट खत्म होने के बाद सभी चले गए, लेकिन सैफ अमृता के बारे में सोच रहे थे। सैफ ने अमृता को फोन किया और डिनर डेट के लिए इनवाइट कर दिया। अमृता ने इसके जवाब में कहा- नहीं, मैं डिनर के लिए बाहर नहीं जाती। आप चाहें तो मेरे घर आ सकते हैं।

KISS करने के बाद अमृता से कही अपने दिल की बात: सैफ इसके बाद तुरंत अमृता के घर पहुंच गए। घर पर अमृता बिना मेकअप के थीं। सैफ ने बताया था- मैं किसी तरह की कोई उम्मीद के साथ वहां नहीं गया था। मैं जब वहां पहुंचा तो अमृता ने मेकअप नहीं कर रखा था। इसमें वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। खैर, दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और उन्होंने अपने दिल की बातें एक-दूसरे से शेयर कीं। उसी दौरान दोनों के बीच पहला KISS भी हुआ, इसके बाद सैफ ने उन्हें अपने दिल की बात बता दी।

सैफ ने अमृता से कहा– वह उनसे प्यार करते हैं, जिसके बाद जवाब में अमृता ने उन्हें कहा- मैं भी तुमसे प्यार करती हूं। इसके बाद वह दो दिनों तक अमृता के घर से बाहर नहीं निकले। क्योंकि सैफ उस दौरान शूटिंग भी कर रहे थे तो उन्हें मेकर्स लगातार फोन भी कर रहे थे तो अमृता ने उन्हें अपनी कार दे दी। अमृता ने उनसे कहा- इस कार को वापस करने के लिए तो कम से कम तुम वापस घर आओगे।