OTT Adda: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले कुछ समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके निवास पर किसी घुसपैठिये ने हमला कर दिया जिसमें सैफ अली खान चाकू से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। अब इस हमले के बाद पहली बार सैफ अली खान किसी पब्लिक इवेंट में शामिल हुए। सैफ अली खान अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स मूवी ‘ज्वेल थीफ’ के टीजर लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान सैफ अली खान गले और हाथ में पट्टियों के साथ नजर आए। सैफ ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ज्वेल थीफ का टीजर लॉन्च किया।
दिलचस्प है ज्वेल थीफ का टीजर
ये टीजर काफी दिलचस्प है जिसमें सैफ अली खान चोर की भूमिका में हैं। उनके इस किरदार की वजह से वो एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। टीजर में वो हीरे की चोरी करने के लिए जाते हैं जहां उनका सामने जयदीप अहलावत से होता है। नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर जारी किया गया है।
यहां देखें ज्वेल थीफ का टीजर
मुंबई में लॉन्च हुआ ज्वेल थीफ का टीजर
सैफ अली खान अपनी फिल्म ज्वेल थीफ के लॉन्च के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें नेटफ्लिक्स के साथ दोबारा काम करके कैसा लग रहा है? जवाब में एक्टर ने कहा, ”यहां आप लोगों के सामने खड़ा होकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां मौजूद होने में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। सिद्धार्थ और मैं इस फिल्म के बारे में लंबे समय से बात कर रहे थे। मैं हाइस्ट पर बहुत टाइम से फिल्म करना चाहता था और मुझे इससे बेहतर को-स्टार (जयदीप अहलावत) नहीं मिलता। मैं इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।
सैफ अली खान के टीजर पर आ रहे हैं अजब-गजब कमेंट्स
ज्वेल थीफ का टीजर फैंस को खूब पसंद आया और अब लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- सैफ अली खान इस रोल के लिए अपने घर के चोर से इंस्पायार हुए हैं। वहीं एक ने लिखा, मूवी प्रमोशन तो पहले ही हो गया, सैफ सर वेल प्ल्येड। एक यूजर ने लिखा, वाव क्या आयरनी है, जिसने चोर का रोल किया उसके साथ डकैती हो गयी। वहीं एक ने लिखा- आफ्टर थीफ इन होम। एक यूजर ने कमेंट किया- ओह तो इसलिए सारा ड्रामा, एक्सीलेंट। वहीं एक ने लिखा- इससे ज्यादा परफेक्ट टाइमिंग नहीं मिलती। एक यूजर ने लिखा- सैफ रियल लाइफ में एक चोर द्वारा घायल हो गए, और हाइस्ट स्टोरी में एक्टिंग कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ”हम ऐसे दौर में प्रवेश कर चुके हैं जहाँ फ़िल्म रिलीज़ करना सिर्फ़ फ़िल्म के बारे में नहीं है – आपको एक तमाशा चाहिए। चाहे बच्चा पैदा करना हो, शादी करना हो, पॉडकास्ट लॉन्च करना हो या फिर अपने अपार्टमेंट में नाटकीय चोरी करवाना हो, स्टंट लगभग कहानी जितना ही जरूरी है।”
कब रिलीज होगी ज्वेल थीफ?
नेटफ्लिक्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज की घोषणा नहीं की है। लेकिन बताया है कि जल्द ही ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।