बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली की गिनती बी-टाउन के पॉवर कपल में की जाती है। कपल एक्टर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। बीते दिनों करीना कपूर और सैफ अली खान का एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी।

इस क्लिप में नवाब अपना आपा खोते नजर आए और उन्होंने पैपराजी को ‘बेडरूम’ तक आने की बात कहकर तंज भी कसा था। वहीं अब करीना कपूर खान ने मीडिया से बात करते हुए सैफ अली खान के इस रवैये पर बात की है, साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है।

करीना कपूर ने क्या कहा

करीना कपूर खान ने हाल ही में जूम से बातचीत में बताया कि ‘मैं पैपराजी और अपने बीच कोई भी लकीर नहीं खींच रही हूं। बल्कि मुझे तो पसंद है। अगर वो क्लिक कर रहे हैं, तो करने दो। मैं क्या करूं। हम चाहें जितनी भी कोशिश करें, मैं और सैफ बड़े ऑनेस्ट रहते हैं। लेकिन कई बार ये मुझे और सैफ को खटकता भी है। कुछ चीजें करने के लिए या बच्चों की फोटोज क्लिक करे जब वे एक्स्ट्रा करिकुलर एक्विटविटी के लिए रहे हों। जैसा कि सैफ कहा कि केवल यही एक चीज है, जिसे हमने उनसे नहीं करने की अपील की है।’

तुम हमेशा पोज क्यों देती हो- सैफ

करीना कपूर ने आगे बताया कि ‘सैफ कहते हैं, तुम हमेशा पोज देती रहती हो। और मुझे लगता है, हां! मैं ऐसी ही हूं।’ सैफ पूछते हैं, ‘तुम क्यों पोज दे रही हो?’ और मैं कहती हूं, ‘चिल, ये मैं हूं और मुझे ये पसंद है।

सैफ अली खान द्वारा पैपराजी पर तंज कसने पर भी एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि वे गेट के जरिए सुरक्षा गार्ड के सामने प्राइवेट प्रॉपर्टी के अंदर घुसे और पूरी तरह से सबकुछ कैप्चर करने लगे। हम पर 20 कैमरे लगा दिए जैसे कि यह उनका अधिकार है। यह गलत तरीका है और सभी को सीमा में रहने की जरूरत है।’ वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार लाल सिंह चड्डा फिल्म में नजर आई थीं। वहीं, सैफ अली खान बहुत जल्द ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।