बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके आवास पर चाकू से किए गए हमले में घायल होने के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक्टर की दो सर्जरी हुई थीं। सैफ को अस्पताल से बाहर निकलते वक्त सफेद शर्ट और नीली डेनिम में देखा गया। एक्टर खुद वॉक करके अपनी कार में बैठे। इसके बाद वो अपनी बिल्डिंग पहुंचे जहां उन पर हमला हुआ था।

इससे पहले, पत्नी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान को अस्पताल पहुंचते देखा गया था। कथित तौर पर डकैती के प्रयास के दौरान सैफ घायल हो गए थे। बताया गया कि उनके घर एक घुसपैठिया घुस गया था। एक्टर पर चाकू से कई बार हमला किया गया उनके शरीर में 6 घाव हुए। जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट भी शामिल थी, चाकू को टुकड़ों को निकालने के लिए उनकी सर्जरी भी की गई। सैफ को दो महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं- न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी से गुजरना पड़ा।

Saif Ali Khan Discharged from Hospital: सैफ अली खान को मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर सुरक्षा के लिए लगाए गए CCTV कैमरे

बांग्लादेश का कुश्ती चैम्पियन है आरोपी हमलावर

सैफ पर कथित तौर पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने हमला किया था, जिसकी पहचान पुलिस ने बिना वैध पहचान दस्तावेजों के भारत में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक के रूप में की है। पुलिस की जांच में पता लगा है कि आरोपी बांग्लादेश में कुश्ती चैम्पियन भी रहा है। अपनी पहचान छिपाने के लिए शहजाद ने कथित तौर पर बिजॉय दास नाम अपना लिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। उसे रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

OTT Adda: 5 साउथ सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज़ जिसका क्लाइमैक्स देखकर हिल जाएगा दिमाग, फ्री में उपलब्ध है इनका हिंदी डब

पुलिस ने आरोपी से क्राइम सीन करवाया रीक्रिएट

मुंबई पुलिस ने शहजाद के खिलाफ सबसे मजबूत सबूत जुटाए हैं। सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की है कि क्राइम सीन से लिए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं। जांचकर्ताओं ने घर में एंट्री करने और बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बाथरूम की खिड़की, डक्ट शाफ्ट और बिल्डिंग में चढ़ने के लिए इस्तेमाल की गई सीढ़ी पर शहजाद के फिंगरप्रिंट पाए।

पुलिस अपनी जांच के तहत आरोपी को बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर सैफ अली खान के घर ले गई। उससे क्राइम सीन फिर से रीक्रिएट करने को कहा गया।

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के वक्त घर में मौजूद थे 4 मेल हाउस वर्कर्स, किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश?

करीना ने जाहिर किया गुस्सा

सोमवार को करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पैपराज़ी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाये। इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए करीना ने लिखा, “अब इसे बंद करो। हमें अकेला छोड़ दो। भगवान के लिए।” हालांकि बाद में करीना ने ये पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। करीना ने पहले मीडिया से अपील की थी कि वे उनकी सुरक्षा के लिए उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।