बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। जब उनका करियर पीक पर था तो उन्होंने मंसूर अली खान के साथ शादी कर ली थी। मंसूर बेहतरीन क्रिकेटर थे और उनकी गिनती सबसे शानदार फील्डर में होती थी। शादी के बाद एक बार मंसूर अली खान से कैच छूट गई थी और इससे उनका परिवार भी काफी नाराज हो गया।
टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर की शादी साल 1968 में हुई थी। शर्मिला से विराट कोहल की खराब परफोर्मेंस के लिए अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराए जाने के बारे में सवाल पूछा गया था। Ladies Study Group के लाइव सेशन में शर्मिला ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था, शायद टाइगर ने कोई कैच ड्रॉप कर दिया था या ऐसा ही कुछ था और मेरे पिता कहीं और से चिल्लाए, ‘तुमको उसे रातभर जगा कर नहीं रखना चाहिए।’ आप सोच सकते हैं?
इसी सेशन में शर्मिला टैगोर से मंसूर अली खान को लेकर सवाल किए गए थे। उन्होंने टाइगर पटौदी की तारीफ करते हुए कहा था, ‘वे बेहद स्मार्ट थे और उनका बात करने का लहजा बिल्कुल ब्रिटिश था। कई बार वो मुझे शायरी भी सुनाया करते थे। एक बार वो कुछ ऐसा ही लिखकर लाए थे। हालांकि बाद में मैंने उसे फिरोज़ खान को दिखाया तो पता चला कि ये मंसूर ने नहीं बल्कि ग़ालिब की लिखी हुईं लाइनें हैं।’
सैफ-करीना की शादी में नहीं थीं खुश: शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह सैफ करीना की शादी के दौरान एक्साइटेड नहीं थीं। शर्मिला टैगोर ने बताया था, ‘मेरे पति को गुजरे एक साल भी नहीं हुआ था। इसलिए मैं सैफ-करीना की शादी में एक्साइटेड नहीं थी। ये मेरे परिवार के लिए खुशी का मौका था लेकिन मैंने पुरानी साड़ी पहनने का ही फैसला किया था। हालांकि परिवार के लोगों ने इसे खूब एन्जॉय किया था।’
शर्मिला टैगोर ने बताया था, ‘ये करीना के साल 2011 के बर्थडे के अगले दिन की बात थी। मेरे सभी बच्चों की तरह करीना भी वहां मौजूद थीं। मेरे पति की तबीयत बहुत खराब थी। लेकिन मैं बिल्कुल टूट चुकी थी क्योंकि मेरे पति की तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी।’ लंबी बीमारी के बाद सितंबर 2011 में मंसूर अली खान पटौदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।