बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ने हाल ही में अपना 64वां जन्मदिन मनाया है। इंडस्ट्री में अमृता और सैफ अली खान की जोड़ी काफी फेमस रह चुकी है। एक समय था जब सैफ अमृता के दीवाने हुआ करते थे। हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है। दोनों भले ही अलग हो चुके हो लेकिन उनकी डेट और अफेयर के किस्से काफी मशहूर रहे हैं।
अमृता और सैफ की पहली डेट काफी दिलचस्प रही थी। दरअसल उस समय सैफ अली खान ने अमृता सिंह को डिनर पर साथ चलने के लिए कहा था लेकिन अमृता ने जाने से मना कर दिया था और कहा था कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है। वहीं अभिनेत्री ने सैफ को ही अपने घर पर बुला लिया था और वो उनके घर पर करीब दो दिनों तक रुके हुए थे, ये बात खुद उन्होंने ही एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
सैफ अली खान ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में हिस्सा लिया था और उस दौरान उन्होंने अमृता के साथ अपनी पहली डेट के बारे में बताया था। सिमी से बात करते हुए सैफ ने कहा था ‘जब मैं अमृता के घर पहुंचा था तो वो अपना मेकअप उतार रही थीं’। इसके बाद उन्होंने कहा ‘मैं अमृता को बिना मेकअप के देखकर हैरान रह गया था, मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाया था’।
अमृता सिंह और सैफ अली खान पहली बार फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर मिले थे। दोनों की मुलाकात फोटोशूट को लेकर हुई थी। इस बारे में अमृता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फोटोशूट के समय सैफ ने जब अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने उन्हें घूरकर देखा था क्योंकि सैफ तब बॉलीवुड में नए थे और वो सीनियर थीं।
बता दें, सैफ और अमृता ने करीब 3 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया था और बाद में उन्होंने साल 1991 में सबसे छुपकर शादी करली थी। दोनों उस समय अपने परिवार वालों की प्रतिक्रिया से काफी डर रहे थे क्योंकि अमृता उम्र में सैफ से करीब 12 साल बड़ी थी। इस शादी के बारे में दोनों ने कि उन्होंने दो दिन पहले ही शादी करने का फैसला किया था।
गौरतलब है सैफ अली खान और अमृता सिंह पूरे सालों तक इस शादी में साथ रहे थे। 13 साल बाद दोनों ने साल 2004 में अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया। इस शादी से सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।