Saif Ali Khan: सैफ अली खान की शादी 20 साल की उम्र में ही हो गई थी। ऐसे में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि जब उनकी शादी कम उम्र में ही हो गई थी उस वक्त वह हर चीज को काफी लाइट लेते थे। एक्स वाइफ अमृता सिंह को लेकर सैफ ने कहा कि जब अमृता उनकी लाइफ में आईं तो उन्होंने सैफ को काफी कुछ सिखाया। तो वहीं सैफ ने ये भी बताया कि जबव उनकी शादी करीना कपूर खान से हो रही थी उस वक्त सैफ अली खान ने अपनी एक्स वाइफ को एक नोट लिखा था।

सैफ अली खान ने बताया-‘मैं घर से दूर भागा करता था। 20 की उम्र में मेरी शादी हो गई थी। हां, इस बात के लिए मुझे मेरी एक्स वाइफ अमृता सिंह को क्रेडिट देना चाहिए कि उन्होंने मुझे एक बेटर बनाया। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया काम और बिजनेस शो को लेकर कि मुझे कैसे व्यवहार करना चाहिए। वह कहती थीं कि मुझे ऐसे हंस कर चीजें खराब नहीं करनी चाहिएं। इसके बाद ‘परंपरा’ फिल्म आई।’

सैफ ने ये भी बताया कि अमृता ने ही उन्हें उन चीजों से रू-ब-रू कराया जिनके बारे में उन्हें कुछ भी आइडिया नहीं था। फिल्म ‘दिल चाहता है’ के वक्त अृता ने उनमें आत्मविश्वास भरा। सैफ ने बताया- फिल्म दिल चाहता है के वक्त वह हर किसी से यही पूछते रहते थे कि वह समीर के कैरेक्टर को कैसे करें? आमिर खान से भी उन्होंने सेम सवाल पूछा था। आमिर ने इस बारे में उन्हें अपनी राय भी दी थी। लेकिन अमृता ने इस बीच सैफ से कहा कि वह क्यों हर किसी से इस बारे में पूछ रहे हैं। सैफ ने बताया- अमता ने कहा कि इस रोल को लेकर आप दूसरों से क्यों पूछ रहे हैं कि इसको कैसे प्ले करूं, आपको खुद ये तय करना चाहिए। इसके बाद सैफ अली खान ने फिल्म दिल चाहता है में समीर बन कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। हिंसी सिनेमा का ‘समीर’ बेहतरीन कैरेक्टर बन गया था।

16 अक्टूबर 2012 में सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली थी। सैफ ने बताया कि करीना से शादी करने से पहले उन्होंने अमृता के नाम एक नोट लिखा था। उन्होंने बताया- जब मैं करीना से शादी करने जा रहा था, तब मैंने अमृता के लिए एक नोट पर लिखा कि अब नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, हमारा एक कल था। अब शुभकामनाओं भेज रहा हूं।’ सैफ ने इस लेटर को भेजने से पहले करीना कपूर को इसे दिखाया था। सैफ ने फिर कहा-‘ सारा ने मुझे फोन किया और कहा- ‘मैं रास्ते में थी आ रही थी, लेकिन अब मैं खुश दिल के साथ आ रही हूं।’ बता दें, सैफ और सारा अली खान को कॉफी विद करण के शोमें ये खुलासा करते सुना गया था।