बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान का आज 51वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। सैफ अली खान ने फिल्म ‘परंपरा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए। साल 2001 में सैफ अली खान ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ में मुख्य भूमिका अदा की थी, जिसमें एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने उन्हें थप्पड़ मारा था। लेकिन जब यह बात शर्मिला टैगोर को पता चली तो उन्होंने एक्ट्रेस से हैरान करने वाला सवाल किया।
शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान से जुड़े इस किस्से को खुद सुचित्रा पिल्लई ने स्पॉट बॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में साझा किया था। सुचित्रा पिल्लई ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद वह शर्मिला टैगोर को मिली थीं और उन्होंने अपना परिचय सैफ अली खान को थप्पड़ मारने वाली महिला के रूप में दिया था।
सुचित्रा पिल्लई ने सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने कहा मैम उम्मीद करती हूं कि आप मुझे पहचानती होंगी। मैं सुचित्रा हूं, वही लड़की जिसने सैफ को ‘दिल चाहता है’ में थप्पड़ मारा था। मेरी इस बात पर उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि तुमने जोर से मारा होगा।”
सुचित्रा पिल्लई ने बताया कि शर्मिला टैगोर की इस बात पर दोनों ही हंसने लगे। एक्ट्रेस ने सैफ अली खान के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्होंने ही मुझे इस सीन के लिए प्रेरित किया था और कहा कि यार आप एक एक्टर हो। आगे बढ़ो और मारो मुझे थप्पड़।” इसके साथ ही इंटरव्यू में सुचित्रा ने बताया था कि जिस वक्त उन्हें पता चला कि सैफ अली खान उनके को-स्टार हैं, वह हैरान रह गई थीं।
बता दें कि एक इंटरव्यू में सैफ अली खान से सवाल किया गया था कि आपके पिता और दादा जी दोनों की क्रिकेटर थे, तो आपने एक्टिंग में कैसे राह चुनी? इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, “मैंने स्कूल में काफी क्रिकेट खेला था, लेकिन इसके लिए अलग टैलेंट और पैशन की जरूरत होती है। मेरे अंदर थोड़ा बंगाली खून भी आ गया था, इसलिए मैंने अपनी राह अलग ही बनाने की सोची।”

