सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के बाद पुलिस बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि करीब 50 लोग रडार पर हैं और इनसे पूछताछ जारी है। अब करीना कपूर ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है और घटना के बारे में जानकारी दी है। करीना ने बताया कि उनके सामने सब हुआ और वो बहुत घबरा गई थीं। करीना ने ये भी कहा कि घर में घुसा घुसपैठिया चोरी के इरादे में कामयाब नहीं हो पाया।

Bollywood LIVE News Updates

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक करीना ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में बताया कि आरोपी बहुत ही गुस्से में था और उसने सैफ पर हमला कर दिया। जिसमें सैफ बुरी तरह घायल हो गए। करीना ने बताया कि अपराधी ने सामने रखे कीमती सामन, ज्वेलरी जैसी किसी चीज को हाथ तक नहीं लगाया। करीना के मुताबिक घटना के बाद पूरा परिवार उनके 12वीं मंजिल वाले डुपलेक्स में पहुंचा। इस दर्दनाक अनुभव ने करीना को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है।

करीना ने बताया कि घटना के बाद जब उनकी बहन करिश्मा को इसकी जानकारी हुई तो वो आईं और उन्हें अपने घर ले गईं। घटना के बाद पुलिस ने करीना और सैफ की बिल्डिंग की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। इसके साथ ही करिश्मा कपूर के खार स्थित घर जहां इस वक्त करीना और उनके बच्चे हैं, वहां पर भी सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं।

पुलिस हमलावर का पता लगाने के लिए अपनी जांच तेज कर रही है। घुसपैठिए ने घर से कुछ भी कीमती सामान नहीं चुराया ये बात कई नए सवाल खड़े करती है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जड़ तक पहुंचे की कोशिश में लगी है। जिस ऑटो से घायल हुए सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया गया था, उसके ड्राइवर से भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस को संदिग्ध की नई-नई तस्वीरें मिल रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद इस मामले के संदिग्ध ने कपडे़ बदले थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…