Saif Ali Khan stabbing Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में चाकू से हमला हुआ है। सैफ अली खान 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद 2 सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं। इस बीच केस में नया मोड़ आया है। सैफ अली खान केस के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए रुहुल अमीन ने कहा कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनके बेटे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता।
आरोपी के पिता का दावा: लंबे बाल नहीं रखता उनका बेटा
अमीन ने कहा कि फुटेज में दिख रहे शख्स के बाल लंबे हैं, जबकि उनका बेटा शरीफुल आर्मी कट छोटे बाल रखता है। शरीफ़ुल के पिता ने कहा कि उनका बेटा स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद परिवार के भरण-पोषण के लिए रिक्शा चलाने लगा। हालांकि सैफ अली खान के घर से जो फिंगरप्रिंट पुलिस को मिले हैं वो आरोपी के फिंगर प्रिंट से मेल कर रहा है। ये फिंगर उस डक्ट पाइप पर भी मिले हैं जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर सैफ अली खान की बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर चढ़ने के लिए किया गया था।
पुलिस को मिले सैफ केस के आरोपी के फिंगरप्रिंट
बताया जा रहा है कि ये डक्ट सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे के बाथरूम के पास खुलता है। बाथरूम के दरवाजे पर भी आरोपी के फिंगरप्रिंट पाए गए हैं। पिता भले ही दावा कर रहे हों कि ये उनका बेटा नहीं है मगर जो सबूत पुलिस को अब तक मिले हैं वो उनके बेटे को आरोपी साबित कर रहा है।
इसके अलावा जेह के कमरे एक टोपी बरामद भी बरामद की गई है जिसमें मौजूद बालों को डीएनए परीक्षण के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया है। घुसपैठिए को सबसे पहले जेह की नैनी ने देखा था।
Sky Force Movie Review: सेना की वर्दी में फिर दिखे अक्षय कुमार, कैसी है वीर-सारा की केमिस्ट्री?
सैफ अली खान केस में पुलिस ने बरामद किए चाकू के 3 टुकड़े
बॉलीवुड अभिनेता पर जिस चाकू से हमला किया गया था उसका पहला हिस्सा सैफ की पीठ में, दूसरा हिस्सा सैफ के घर में और तीसरा हिस्सा बांद्रा लेक से पुलिस को मिला है। शरीफुल को ठाणे से गिरफ्तार किया गया, जब वो खाने के बाद गूगल पे से पेमेंट कर रहा था तब पुलिस ने उसे ट्रेस करके धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उस आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।
बांग्लादेश का नागिरक है सैफ के हमले का आरोपी
पुलिस का दावा है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है और वो भारत में अवैध तरीके से घुसकर आया था। उसका डीएल और पहचान पत्र भी मीडिया के सामने आ चुका है जिससे साफ है कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक ही है।
सैफ अली खान ने दर्ज कराया अपना स्टेटमेंट
सैफ अली खान ने अपना बयान पुलिस को दे दिया है। सैफ अली खान ने बताया कि वो और करीना बेडरूम में सो रहे थे तभी उन्हें चीख सुनाई दी और वो जेह के कमरे की तरफ गए, जहां आरोपी ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।