सैफ अली खान बीती देर रात लगभग 2:00 बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। उनके मुंबई स्थित बंगले में चोरी के इरादे से घुसे शख्स के साथ उनकी हाथापाई हुई और इसमें एक्टर को गंभीर चोटें आईं। एक्टर की पत्नी करीना कपूर ने इस हमले की पुष्टि की और सैफ के इलाज के बारे में जानकारी दी। एक्टर की सर्जरी हो चुकी है और वो रिकवर कर रहे हैं। करीना अपने पति के साथ अस्पताल में मौजूद हैं और ऐसे में फैंस को उनके दोनों बच्चों तैमूर और जेह की चिंता सता रही है, इसपर करीना की टीम ने अपडेट दिया है।
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates
करीना की टीम ने बताया कि उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह सेफ हैं। करीना की टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है, “कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के आवास में चोरी का प्रयास किया गया। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसके लिए वह अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद। टीम करीना कपूर खान।”
सारा अली खान भी भाई के साथ पहुंचीं अस्पताल
सैफ अली खान के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम भी उनके मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पैपराजी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा अली खान व्हाइट ट्रैक पैंट और हुडी पहने हुए भाई इब्राहिम के साथ अस्पताल पहुंच रही हैं। दोनों अस्पताल जाने की जल्दी में दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर भी सैफ से मिलने पहुंचे हैं।
सैफ की टीम ने बताया है कि एक्टर की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है और वो रिकवर भी कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है जो हमले के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने सैफ-करीना के घर के तीन नौकरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अब पुलिस का बयान सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि चोर इमरजेंसी एग्जिट से घर में घुसा था।
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, “बीती रात, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए फायर एस्केप स्टेयरकेस यूज किया था। ये लूट करने की कोशिश लग रही है। हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। मामले पर 10 डिटेक्शन टीमें काम कर रही हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है।”
क्या बोले डॉक्टर?
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, “सैफ अली खान पर उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। उन्हें उनके बेटे इब्राहिम अली खान अपने केयरटेकर के साथ सुबह 3:00 बजे लाए थे। उसे चाकू आदि नुकीली चीजों से 6 घाव लगे हैं, जिनमें से 2 घाव गहरे हैं और एक उसकी रीढ़ की हड्डी के करीब है।” बताया जा रहा है कि सैफ को दो दिन बाद छुट्टी मिल सकती है। सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…