CineGram: सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ और ‘सुरक्षा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप कभी एक्टर और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की करीबी दोस्त थीं। वे न सिर्फ अच्छे दोस्त थे बल्कि एक ही बंगले में पड़ोसी भी थे। 90 के दशक में उनकी दोस्ती बहुत मजबूत थी और वे अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे। लेकिन एक दुखद घटना ने उनकी दोस्ती को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

सैफ के कुत्ते ने ले ली शीबा के पालतू की जान

यह घटना सैफ अली खान के कुत्ते और शीबा के पालतू कुत्ते से जुड़ी हुई थी। शीबा ने बताया, एक दिन सैफ के कुत्ते ने उनके प्यारे पालतू कुत्ते को गलती से मार दिया। यह घटना इतनी दुखद थी कि शीबा का दिल टूट गया और वह इस नुकसान को सहन नहीं कर पाई। इस घटना के बाद, उन्होंने सैफ से बात करना बंद कर दिया।

CineGram: ‘मुझे उसे बता देना चाहिए था…’, जब गोविंदा ने नीलम संग रिश्ते का उठाया था फायदा, कहा- ‘मैंने गंदा व्यवहार किया’

सैफ ने मांगी माफी, शीबा नहीं कर पाईं माफ

शीबा ने पिंकविला से बातचीत में कहा, “हम अच्छे दोस्त थे, हम एक ही बंगले में रहते थे, और अचानक यह हादसा हो गया। सैफ के कुत्ते ने मेरे कुत्ते को मार दिया। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी, लेकिन इसके बाद मेरा दिल टूट गया।” शीबा ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने सैफ से बात नहीं की। सैफ ने माफी मांगी लेकिन शीबा उस समय इतनी भावनात्मक उथल-पुथल से गुजर रही थीं कि वह सैफ को माफ नहीं कर पाई।

शीबा ने आगे कहा, “सैफ ने दो-तीन बार मुझसे मिलने की कोशिश की, लेकिन मैं उनके सामने नहीं आई। उन्होंने मेरे पति से पूछा, ‘क्या वह मुझे कभी माफ नहीं करेंगी?’ लेकिन उस वक्त मैं इतनी परेशान थी कि मैं उनसे बात नहीं करना चाहती थी। मेरे लिए यह बहुत बड़ा झटका था। वह मेरा पसंदीदा कुत्ता था। मुझे उसे खोने का गम बहुत ज्यादा था।”

शरीर में भर गया पानी, लंग्स हो गए डैमेज, आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी की मौत की दर्दनाक कहानी

रातों-रात घर छोड़कर चली गईं शीबा

इस दुखद घटना के बाद शीबा को इतना आघात हुआ कि वह अपना घर भी बेचने पर मजबूर हो गईं और वह उस कॉम्प्लेक्स से दूर चली गईं। उन्होंने कहा, “मैं उस घर से रातों-रात निकल गई। मुझे वहां रहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था। उस समय मेरा दिल इतना टूट चुका था कि मुझे वहां रहना असहनीय लगने लगा। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती थी और इस दुख से बाहर निकलना चाहती थी।”

यह घटना शीबा के लिए बहुत कठिन थी और उनकी दोस्ती सैफ और अमृता से पूरी तरह टूट गई। हालांकि, सैफ ने कई बार उनसे माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन शीबा उस समय ऐसी इमोशनल परिस्थिति में थीं कि उन्हें माफ़ नहीं कर पाईं।

CineGram: एक बेहतरीन मगर बदनसीब एक्टर, शानदार अभिनय से जीता दिल मगर दिल की बीमारी ने ही ले ली जान, इस वजह से नहीं की थी शादी

पसंद की जाती थी शीबा और सैफ की जोड़ी

शीबा और सैफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, जिनमें ‘सनम तेरी कसम’ और ‘सुरक्षा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी। शीबा को आखिरी बार आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ में देखा गया था, जबकि सैफ अली खान हाल ही में चाकू से हुए हमले की वजह से सुर्खियों में थे। अब सैफ अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स मूवी ‘द ज्वेल थीफ’ के लिए तैयार हैं।