बॉलीवुड पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान मालदीव्ज़ में छुट्टियां मना रहे हैं। सैफ और करीना के साथ ही तैमूर, कुनाल खेमू, सोहा अली खान और सोहा कुनाल की बेटी इनाया भी साथ हैं। सोहा अली खान अपनी वेकेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं। सोहा के अलावा कुणाल खेमू भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के साथ फैंस को लगातार अपनी वेकेशन के अपडेट्स दे रहे हैं।
गौरतलब है कि वीरे दी वेडिंग के बाद करीना कपूर लंदन में छुट्टियां बिताकर लौटी थीं। उस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वे आमिर खान की तरह ही एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म पर ध्यान देंगी। करीना अब तक अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बिठाने में कामयाब रही हैं। वे करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आने वाली हैं।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में करीना के अलावा रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं। वहीं सैफ अली खान की घनी दाढ़ी वाला लुक नवदीप सिंह की फिल्म के लिए है। सैफ इस फिल्म में एक नागा बाबा का रोल निभा रहे हैं। सैफ की पिछले साल कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थीं लेकिन प्रयोगधर्मी सैफ ने इस साल सेक्रेड गेम्स के सहारे जबरदस्त वापसी की है।